Esha Deol spoke about Dharmendra: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) इन दिनों अपने कमबैक की वजह से सुर्खियों में हैं. वह हाल ही में अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म एक दुआ से कमबैक करती नज़र आई हैं. इसके अलावा ईशा ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी +हॉटस्टार की क्राइम-ड्रामा सीरीज 'रूद्र: द एज ऑफ़ डार्कनेस' में ही दिखाई देंगी जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

ईशा ने 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी के बाद बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया था. वह 2011 में रिलीज हुई फिल्म टेल मी ओ खुदा के बाद नज़र नहीं आई थीं. ईशा अपना कमबैक करके खुश हैं लेकिन एक बार उनकी मां हेमा मालिनी ने खुलासा किया था कि ईशा के पिता धर्मेंद्र कभी नहीं चाहते थे कि वह फिल्मों में आएं. हेमा ने कहा था, ईशा को एक्स्ट्रा-कैरीकुलर एक्टिविटीज जैसे स्पोर्ट्स और डांस में बहुत इंटरेस्ट था. हमारे घर में डांस प्रैक्टिस वगेरह होती रहती थी और ईशा को ये सब बहुत पसंद था. वो प्रोफेशनल डांसर बनना चाहती थी और बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती थी.

धरमजी को बेटी का डांस करना और बॉलीवुड में डेब्यू करना बिलकुल पसंद नहीं था और उन्हें इसपर बहुत आपत्ति थी. ईशा ने कहा, मेरे पिता पजेसिव और पुराने ख्यालों वाले थे और उनके मुताबिक, लड़कियों को दुनिया से बहुत बचाकर रखना चाहिए. दरअसल, वो जानते हैं कि फ़िल्मी दुनिया कैसी होती है इसलिए वह ऐसा ही सोचते हैं. पिता धर्मेंद्र की इच्छा के विरुद्ध ईशा फिल्मों में आईं और उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हालांकि ईशा का फ़िल्मी करियर उतना सफल नहीं हो पाया जितनी उम्मीद थी. ईशा ने कोई मेरे दिल से पूछे, धूम, चुरा लिया है तुमने, एलओसी कारगिल समेत कई फिल्मों में काम किया था लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हो पाई थीं.  

ये भी पढ़ें:   

Raj Kundra से लेकर Rhea Chakraborty-Sanjay Dutt तक, जब इन आरोपों के चलते सेलेब्स को खानी पड़ी जेल की हवा

पुलिस रेड के दौरान रो पड़ी थीं Shilpa Shetty, Raj Kundra से भी हुई थी बहस!