Entertainment News Live: जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का जबरदस्त क्रेज, ओपनिंग वीकेंड पर कर सकती है शानदार कमाई

Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां आएं. एंटरटेनमेंट जगत की हर खबर और सेलेब्स से जुड़ी पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहे.

ABP Live Last Updated: 15 Dec 2022 02:56 PM

बैकग्राउंड

Entertainment News Live: जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' मोस्ट अवेटेड फिल्म है. फिल्म रिलीज से पहले ही  काफी चर्चाओं में बनी हुई है. इस हॉलीवुड फिल्म को...More

भारत में 'अवतार 2' ओपनिंग डे पर कितनी कर सकती है कमाई?

ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने 'अवतार 2 'के बिजनेस को लेकर इंडिया टुडे से बात की. उन्होंने फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन को लेकर कहा कि  'अवतार 2' इंडिया में पहले दिन 40 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. अक्षय राठी ने कहा, 'बिना किसी संदेह के अवतार 2 दमदार शुरुआत करने जा रही है. मुझे कोई हैरानी नहीं होगी कि अवतार 2 भारत में सभी फॉर्मेट में पहले दिन 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करे. इसकी संभावना है कि 'अवतार 2' नॉर्थ और साउथ के साथ-साथ के आईमैक्स, थ्रीडी, 2डी जैसे फॉर्मेट में 40 करोड़ रुपये के पार या उससे ज्यादा कमाई कर सकती है