Entertainment News Live: 9 दिसंबर को रिलीज हो रही है ‘सलाम वेंकी’, फिल्म की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का जमावड़ा

Entertainment News Live: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां आएं. एंटरटेनमेंट जगत की हर खबर और सेलेब्स से जुड़ी पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहे.

ABP Live Last Updated: 08 Dec 2022 11:24 PM
अमिताभ के नाती करने जा रहे बॉलीवुड में डेब्यू

Agastya Nanda Debut: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है जिसका नाम है 'इक्कीस' (Ikkis). इस मूवी में धर्मेंद्र मुख्य रोल में नजर आएगे और दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म से महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. धर्मेंद्र के 86वें जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म की घोषणा की गई है.

रणवीर या दीपिका...घर में किसकी चलती है?

गुरुवार यानी 8 दिसंबर को फिल्म सर्कस (Cirkus) का गाना करंट लगा रे (Current Laga Re) रिलीज किया गया. 'करंट लगा रे' सॉन्ग के लॉन्च इवेंट में रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण भी शामिल हुईं. इवेंट में रणवीर सिंह ने बताया कि उनके घर पर किसकी चलती है. रणवीर सिंह ने बताया, 'मेरी ना ऑफिस में चलती है और ना ही घर पर चलती है. आपको क्या लगता है आप गेस कर लो'.

‘दृश्यम2’ के चौथे वीकेंड मे 200 करोड़ के कल्ब में शामिल होने की उम्मीद

अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम2’ बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए हुए हैं. फिल्म के इस वीकेंड एक बार फिर रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. वीकेंड 4 में फिल्म के 200 करोड़ के कल्ब में शामिल होने की उम्मीद है. वहीं वीकेंड 3 की कमाई की बात करे तो फिल्मे ने शुक्रवार को 4.45 करोड़, शनिवार को 8.45 करोड़, रविवार को 10.39 करोड़, सोमवार 3.05 करोड़, मंगलवार 2.53 करोड़, बुधवार 2.11 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘दृश्यम2’ कुल 194.45 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.


 





'सर्कस' का नया गाना 'करंट लगा रे' लॉन्च, दीपिका और रणवीर ने लगाए ठुमके

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) के नए गाने को लॉन्च कर दिया गया है. खास बात से ये है कि 'सर्कस' के गाने 'करंट लगा रे' में रणवीर और दीपिका साथ में ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं.  इस गाने के लॉन्च के‌ मौके पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) दोनों ही मौजूद थे.गाने के लॉन्च के मौके पर रणवीर और दीपिका ने‌ 'करंट लगा रे' के गाने की खासियत बताने के अलावा अपने डांस नंबर पर जमकर मस्ती की. 'सर्कस'23 दिसंबर को‌ सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


 





रोहित शेट्टी की फिल्म' सिंघम अगेन' में लेडी कॉप बनेंगी दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म में लेडी कॉप के किरदार में नजर आएंगीं. एक्ट्रेस रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगीं. रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म‌ 'सर्कस' के गाने 'करंट लगा रे' के लॉन्च के मौके पर आज मुंबई में दिपिका के साथ 'सिंघम अगेन' की अनाउंटमेंट की . रोहित शेट्टी ने कहा, "ये बात सब जानते हैं कि मैं अगली फिल्म जो बनाने जा रहा हूं उसका नाम है 'सिंघम अगेन'. मुझसे सब पूछते रहते हैं कि मैं अपनी फिल्मों में लेडी सिंघम कभी इंट्रोड्यूस करनेवाला हूं.' तो आज मैं आप लोगों को बता देता हूं कि 'सिंघम अगेन' में दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम के तौर पर नजर आएंगी. दीपिका मेरे कॉप यूनिवर्स की बॉम्ब हैं. हम अगले साल इस फ़िल्म पर काम शुरू कर देंगे." 


 





'पठान' के नए पोस्टर में फिर इम्प्रेसिव लगे शाहरुख खान

यशराज बैनर ने 'पठान' का एक और पोस्टर जारी कर दिया है.  7 दिसंबर को जारी किए गए लेटेस्ट पोस्टर में किंग खान यानी शाहरुख खान लंबे बाल और सनग्लासेज में इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं.  'पठान' के इस नए पोस्टर पर लिखा है कि अपनी कुर्सी की पेटी को बांध लीजिए. बता दें कि 'पठान' के इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.


 





हेमा मालिनी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर पति धर्मेंद्र को किया बर्थडे विश

धर्मेंद के 87वें जन्मदिन पर हेमा मालिनी ने भी खास अंदाज में पति को विश किया. एक्ट्रेस ने ट्विटर  पर अपनी और धर्मेंद्र की तस्वीरें शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा. हेमा ने लिखा,"आज उनके जन्मदिन पर डियर धरम जी की अच्छी हेल्थ के लिए प्रेयर कर रही हूं. हमेशा खुशियों और आनंद से भरे उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं. मेरी प्रार्थनाएं आज और हमारे जीवन के हर दिन उनके साथ रहेंगी. हैप्पी बर्थडे टू लव ऑफ माई लाइफ."


 






 

बॉबी देओल ने धर्मेंद्र के 87वें बर्थडे पर पूजा की तस्वीरें की शेयर

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र 87 साल के हो गए हैं. एक्टर ने अपना 87वां बर्थडे पर घर में पूजा रखी थी. इस दौरान पूजा में धर्मेंद्र के साथ बॉबी देओल और करण देओल भी नजर आए. बॉबी और करण ने जॉइंट पोस्ट कर धर्मेंद्र के बर्थडे पर पूजा की तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में धर्मेंद्र हवनकुंड के आगे बैठे हुए हैं और पवित्र अग्नि जल रही है वहीं धर्मेंद्र के एक साइड बॉबी और दूसरी साइड करण हाथ पकड़े हुए बैठे हैं. 


 





मनोज बाजपेयी की मां का 80 साल की उम्र में निधन

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की मां का दिल्ली के अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया. वे 80 साल की थीं और काफी समय से बीमार बताई जा रही थीं. इससे पहले इसी साल मनोज बाजपेयी के पिता का भी देहांत हो गया था. वहीं वहीं मनोज की मां के निधन की सूचना अशोक पंडित ने ट्विट के जरिए दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है," मनोज बाजयेपी आपकी आदरणीय मां के दुखद निधन पर आपके और आपके पूर परिवार को हमारी हार्दिक संवेदनाएं. ओम शांति!" 


 





'दृश्यम 2' एक्टर अजय देवगन ने धर्मेंद्र को जन्मदिन की बधाई दी

बॉलीवुड के वेटरेन एक्टर धर्मेंद्र के 87वें बर्थडे पर उन्हें फैंस और सेलेब्स बधाई दे रहे हैं. 'दृश्यम 2' एक्टर अजय देवगन ने भी ट्विटर पर धर्मेंद्र को बधाई दी. उन्होंने धर्मेंद्र की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'डियरेस्ट धरमजी जन्मदिन की शुभकामना सर. आप मेरे पड़ोसी और मेरे फेरवेरट है और आप रॉक करना जारी रखते हैं. ढेर सारा प्यार और हार्दिक शुभकामनाएं. अजय.” वहीं धर्मेंद्र ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, “जीते रहो अजय, तुम मेरे प्यारे पड़ोसी हो और मैं तुम्हारा प्यारा अंकल हूं.आपको हमेशा प्यार."


 





सीमा सजदेह के भाई बंटी सजदेह को डेट कर रही हैं रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्ट्रसे रिया चक्रवर्ती सुर्खियों में छा गई थीं. एक्ट्रेस पर कई आरोप लगे थे और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. वहीं जेल से निकलने के बाद रिया अब वापस नॉर्मल लाइफ की ओर बढ़ रही हैं. इसी के साथ बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत की मौत के ढाई साल बाद रिया की लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी है. खबरों की मानें तो रिया कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट के एमडी और सीईओ और सीमा सजदेह के भाई बंटी सजदेह को डेट कर रही हैं. 

फिल्म'ऊंचाई' के मेकर्स ने जारी किया ग्रेटिट्यूड नोट

फिल्म'ऊंचाई' को दर्शकों से मिले प्यार को देखते हुए  मेकर्स ने बुधवार को ग्रेटिट्यूड नोट जारी किया.  थैंक्यू नोट पर  'उंचाई' के तमाम कलाकारों और क्रू मेंबर्स ने साइन किए. हालांकि इस नोट पर बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के साइन नहीं थे. वहीं नोट के जरिये मेकर्स ने ये भी क्लियर कर दिया कि 'ऊंचाई' फिल्म जल्द ही किसी भी ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी


 





बैकग्राउंड

Entertainment News Live: ‘सलाम वेंकी’ स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा में पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल लीड रोल में हैं. फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फेमस एक्ट्रेस-निर्देशक रेवती एक लंबे गैप के बाद इस प्रोजेक्ट के साथ फिल्म मेंकिंग में कमबैक कर रही हैं. वहीं ‘मर्दानी’ फेम एक्टर विशाल जेठवा फिल्म में वेंकी नाम का किरदार निभा रहे हैं. सलाम वेंकी ट्रेलर की सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक इसका लास्ट सीन है जब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की स्पेशल एंट्री होती है.


बुधवार को ‘सलाम वेंकी’ की रखी गई थी स्क्रीनिंग
बुधवार को मेकर्स ने ‘सलाम वेंकी’ की मुंबई में स्क्रीनिंग रखी थी. इस इवेंट मे फिल्म की स्टार कास्ट और क्रू मेंबर्स से लेकर कई सेलेब्स ने भी शिरकत की थी. रेवती निर्देशित फिल्म में कैमियो भूमिका निभाने वाले आमिर खान ने स्क्रीनिंग इवेंट में अपने नए लुक से धमाल मचा दिया. मिस्टर परफेक्शनिस्ट डेनिम जैकेट और मैचिंग ट्राउजर में नजर आ रहे हैं, जिसे उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट के साथ पेयर किया था.


काजोल ग्रे साड़ी में लगीं खूबसूरत
फिल्म की लीडिंग लेडी काजोल, एक एम्बेलिश्ड बॉर्डर वाली ग्रे साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने मैरून ब्लाउज और मैचिंग शॉल के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने मेसी बन, स्टेटमेंट चोकर और डेवी मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया था. वहीं फिल्म की डायरेक्टर रेवती ऑफ-व्हाइट सिल्क साड़ी में रॉयल लग रही थीं.सलाम वेंकी के कलाकारों और क्रू मेंबर्स के साथ, काजोल की मां और वेटरेन एक्ट्रेस तनुजा, बहन तनिशा मुखर्जी, एक्टर शरद केलकर, दृश्यम 2 अभिनेत्री इशिता दत्ता और उनके पति-एक्टर वत्सल शेठ, एक्टर वरुण शर्मा सहित कई पॉपुलर बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई. क्रिकेटर युवराज सिंह और कई अन्य लोगों ने भी स्क्रीनिंगमें भाग लिया।


क्या है ‘सलाम वेंकी’ की कहानी
श्रीकांत मूर्ति की किताब 'द लास्ट हुर्रा' पर बेस्ड यह फिल्म सुजाता के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बीमार बेटे को पूरी तरह से जीने देने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ करती है. काजोल फिल्म में सुजाता की भूमिका निभा रही हैं, जिसमें विशाल जेठवा उनके बेटे वेंकी की भूमिका में हैं. फिल्म में राहुल बोस, प्रकाश राज, अहाना कुमरा, राजीव खंडेलवाल, कमल सदना और अन्य कलाकार सपोर्टिंग रोल में हैं. फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.