Entertainment News Live: 'पठान’ विवाद के बीच शाहरुख खान के नाम एक और अचीवमेंट, 'अवतार 2' कर रही धुंआधार कमाई

Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां आएं. एंटरटेनमेंट जगत की हर खबर और सेलेब्स से जुड़ी पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहे.

ABP Live Last Updated: 21 Dec 2022 02:45 PM
ओटीटी पर अब 'राम सेतु' को देख सकते हैं 'फ्री'

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'राम सेतु' की ओटीटी पर फ्री रिलीज की अनाउंसमेंट हो गई है. बता दें कि थिएट्रिकल रिलीज के कुछ दिन बाद 'राम सेतु' को  ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंट सर्विस में रिलीज किया गया था. लेकिन अब 'राम सेतु' की ओटीटी पर फ्री रिलीज का एलान कर दिया गया है.  बुधवार को अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'राम सेतु' की फ्री ओटीटी रिलीज की जानकारी दी है. जिसके मुताबिक आने वाले 23 दिसंबर से 'राम सेतु' को अमेजन प्राइम वीडियो पर फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जाएगा.


 





अनुष्का शर्मा के प्रमोशनल कैंपेन की वजह से ट्रैफिक हुआ जाम

बॉलीवु़ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बीते दिन विंटेज कार में बैठकर एक ब्रांड का प्रमोशन किया था. हालांकि एक्ट्रेस के प्रमोशनल कैंपेन की वजह से मुंबई की बिजी सड़कों पर काफी ट्रैफिक जाम हो गया. वहीं अनुष्का की वायरल हो रही वीडियो को कई यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं. 


 





विक्की-कैट की इकोनॉमी क्लास में सफर करने की वीडियो वायरल

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. फिलहाल इस स्टार कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विक्की और कैट बिजनेस क्लास छोड़कर इकोनॉमी क्लास में सफर करते नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें डाउन टू अर्थ भी बता रहे हैं. 


 





मॉम अमृता सिंह के साथ यूके में छुट्टियां मना रही हैं सारा अली खान

सारा अली खान इन दिनों यूके में विंटर वेकेशन के लिए गई हुई हैं. उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह भी है. सारा ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यूके ट्रिप कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीरे में वे अपनी मां और एक हेयरस्टाइलिस्ट के साथ विंटर्स आउटफिट में पोज देती नजर आ रही हैं. तो वहीं एक स्लो वीडियो में वे स्विमिंग पूल में नहाती हुई नजर आ रही हैं. 





अयोध्या के एक संत ने शाहरुख खान के खिलाफ दिया आपत्तिजनक बयान

शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. तमाम राजनेताओं और हिंदू संगठनों ने फिल्म और इसके हालिया रिलीज गाने 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण के भगवा आउटफिट का विरोध किया है. वहीं अब अयोध्या के एक संत ने शाहरुख खान के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. दरअसल तपस्वी छावनी के महंत परमहंस आचार्य ने कहा है कि अगर वह कभी शाहरुख खान से मिले तो वह उन्हें जिंदा जला देंगे. संत परमहंस आचार्य ने गुस्से में आगे कहा कि 'बेशर्म रंग' गाने में भगवा रंग का अपमान किया गया है. संत ने ये भी कहा कि, "इसे लेकर हमारे सनातन धर्म के लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. आज हमने शाहरुख खान का पोस्टर जलाया है. अगर मुझे फिल्म जिहादी से जुड़ी मिल गई तो मैं उसे भी जिंदा जला दूंगा."

उर्फी जावेद को दुबई में रिवीलींग ड्रेस में शूटिंग करने पर पुलिस ने हिरासत में लिया

सोशल मीडिया सेंशन उर्फी जावेद मुश्किल में पड़ गई हैं. एक्ट्रेस  को दुबई में ओपन एरिया में रिवीलिंग आउटफिट में वीडियो शूट करना भारी पड़ गया है. उन्हें ऐसा करने पर दुबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. 

अर्जुन कपूर की फिल्म ‘कुत्ते’ के ट्रेलर पर जाह्नवी कपूर का आया रिएक्शन

अर्जुन कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुत्ते’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं अर्जुन की छोटी बहन और 'मिली' एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने ‘कुत्ते’ के ट्रेलर पर अपनी रिएक्शन दिया है. जाह्नवी ने अपनी इंस्टी स्टोरी पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है, "ये कितना बीमार लग रहा है !!! मैं बहुत एक्साइटेड हूं और मैं इंतजार नहीं कर सकती. लुक्स सिक" उन्होंने ‘कुत्ते’ के पोस्टर को भी शेयर किया और लिखा, "यह ट्रेलर जंगली लग रहा है. सॉलिड स्टफ." वहीं अर्जुन ने जान्हवी की इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "इसे जल्द से जल्द आपको दिखा रहा हूं."





बैकग्राउंड

Entertainment News Live:  फिल्म ‘पठान’ को लेकर हो रहे विवाद के बीच शाहरुख खान ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर दी है. दरअसल बेहद पॉपुलर मैगजीन एम्पायर ने दुनिया के 50 महान एक्टर की लिस्ट जारी है. शाहरुख खान इस लिस्ट में शामिल होने वाले अकेले भारतीय हैं. किंग ऑफ हार्ट्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह 'बॉलीवुड के बादशाह' क्यों कहे जाते हैं. लिस्ट में मेरिल स्ट्रीप, लियोनार्डो डिकैप्रियो, वियोला डेविस, रॉबर्ट डी नीरो, मर्लिन मुनरो, नताली पोर्टमैन और हीथ लेजर सहित कई एक्टर शामिल हैं.  


तमन्ना भाटिया 33वां बर्थडे कर रही हैं सेलिब्रेट
साउथ से लेकर बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म1 दिसंबर 1989 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल, मुंबई से पढ़ाई की.  तमन्ना ने 15 साल की उम्र में  साल 2005 में 'चांद सा रोशन चेहरा' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही. इसी साल उन्होंने 'श्री' के साथ अपनी तेलुगु फिल्म की शुरुआत की. उन्होंने 2006 में फिल्म 'केडी' के साथ तमिल फिल्म की शुरुआत की. तमन्ना को  तेलुगु फिल्म 'हैप्पी डेज़' और 2007 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म 'कल्लोरी' से इंडस्ट्री में पहचान मिली. साल 2015 में आई फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 2017 में आई फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूज़न' ने  एक्ट्रेस को बुलंदियों पर पहुंचा दिया. तमन्ना भाटिया 'हिम्मतवाला', 'हमशक्ल' और 'एंटरटेनमेंट' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. 


'अवतार 2' की शानदार कमाई जारी
जेम्स कैमरून की ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ पूरी दुनिया सहित इंडियन फैंस को भी बेहद पसंद आ रही है. फिल्म में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और वीएफएक्स का इस्तेमाल देखकर लोग हैरान हैं. पानी के अंदर बनाई गई इस फिल्म के हैरतंगेज सीन देखकर ऑडियंस के होश उड़ गए हैं. वहीं इसी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन ही हुए हैं और ये 200 करोड़ के कल्ब में शामिल होने के बेहद नजदीक है. ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ की मंगलवार की कमाई के आंकड़े भी जारी हो गए हैं. अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 16 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ का कुल कलेक्शन अब 163.40 करोड़ रुपये हो गया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.