अभिनेत्री एली अवराम ने नए म्यूजिक वीडियो 'फिदाई' में काम किया है, जिसमें डांसर-कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान भी हैं. उन्होंने वीडियो में लेटिनो मूव्स किया है, जिसे वह काफी चुनौतीपूर्ण मानती हैं. एली ने कहा, "यह एक बहुत ही कठिन शूटिंग थी. मैंने केवल 30 मिनट के लंच ब्रेक के साथ 24 घंटे नॉन-स्टॉप शूटिंग पूरी की. मैंने इस कोरियोग्राफी को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की है." 'फिदाई' को राहुल जैन ने गाया है, और वीडियो सौरभ प्रजापति द्वारा निर्देशित और कोरियोग्राफ किया गया है.


उन्होंने कहा, "मैं सौरभ, निर्देशक के साथ बैठी, और मैंने जो ड्रेस पहनी है, उस पर चर्चा की. यह आमतौर पर समकालीन या लैटिन नृत्य के लिए थोड़ा अलग दृश्य था. मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था कि एक ऐसा लुक तैयार किया जाए, जिसमें गहराई और कुछ मीनिंग हो."





आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम अपने हॉट अंदाज को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं. बिग बॉस के घर में रहने के दौरान एली अपनी मासूम अदाओं से सुपरस्टार सलमान खान की फेवरेट हो गई थीं. एली अपने चाहने वालों के बीच अपनी खूबसूरत तस्वीरों को कभी शेयर करना नहीं भूलतीं.


कॉमेडी थ्रिलर फिल्म "मिकी वायरस" में एली को मुख्य भूमिका के साथ अपनी पहली बड़ी सफलता मिली. बताते चलें कि एली ने 'मिकी वायरस', 'किस-किस को प्यार करूं' और 'हाउसफुल 3' जैसी फिल्मों में काम किया है.वर्क फ्रंट की बात करें तो एली आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्मकार मोहित सूरी की मल्टीस्टारर फिल्म 'मलंग' में नजर आई थीं. इसके साथ ही फैंस को अब उनके आने वाले फिदाई गाने का भी काफी बेसब्री से इंतजार है.


ये भी पढ़ें:


Birthday Celebration: ब्वॉयफ्रेंड रोहन के बर्थडे पर देर रात डिनर करने निकली श्रद्धा कपूर, ड्रेस के हो रहे हैं खूब चर्चे


In Pics: सुष्मिता सेन के भाई ने शेयर की पत्नी संग बेहद इंटीमेट तस्वीरें, भाभी ने दिखाया हद से ज्यादा सिजलिंग अंदाज