Bigg Boss 14 में Pavitra Punia के करीब आए थे Eijaz Khan, जानिए अब कैसा है दोनों का रिश्ता?
एबीपी न्यूज़ | 23 Jul 2021 06:09 PM (IST)
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में नज़र आए एजाज खान (Eijaz Khan) को इसी रियलिटी शो की एक अन्य कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया से प्यार हो गया था और बताया जाता है कि यह दोनों इनदिनों एक सीरियस रिलेशन में हैं.
एजाज खान,पवित्रा पुनिया
Eijaz Khan and Pavitra Punia Relationship: ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में नज़र आए एजाज खान (Eijaz Khan) एक बार फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल, हाल ही में एक्टर एजाज खान ने एक इंटरव्यू में पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) से अपने रिलेशन के साथ ही बिग बॉस 14 के बाद की लाइफ और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर खुलकर बात की है. एजाज खान बताते हैं कि, ‘मैं पहले से काफी शांत और खुश रहने लगा हूं, प्यार सबकुछ बदलकर रख देता है’. आपको बता दें कि बिग बॉस के 14 वें सीजन में नज़र आए एजाज को इसी रियलिटी शो की एक अन्य कंटेस्टेंट पवित्रा पूनिया से प्यार हो गया था और बताया जाता है कि यह दोनों इनदिनों एक सीरियस रिलेशन में हैं.
इस इंटरव्यू के दौरान एजाज खान ने पवित्रा की जमकर तारीफ करते हुए कहा, ‘पवित्रा एक बेहद शानदार इंसान हैं उनके बारे में ऐसा बहुत कुछ है जो अभी जानना बाकी है’. आपको बता दें कि बिग बॉस के घर से पनपा एजाज और पवित्रा का प्यार अब परवान चढ़ चुका है. इंटरव्यू के दौरान पवित्रा के बारे में बात करते हुए एजाज उनकी एक और खूबी गिनाते हुए कहते हैं कि वो (पवित्रा) अन्दर से बेहद नर्म दिल इंसान हैं’.
वर्क फ्रंट की बात करें तो एजाज खान खान ‘सिटी ऑफ़ ड्रीम्स’ के सीजन 2 में वसीम खान के किरदार में नज़र आने वाले हैं. इंटरव्यू के दौरान एजाज ने बताया कि अक्सर यह डर रहता है कि सीजन 2 पहले सीजन से ज्यादा अच्छा बना होगा या नहीं ? तो आपका बता दूं कि ‘सिटी ऑफ़ ड्रीम्स’ का सीजन 2 पहले से भी ज्यादा शानदार रहने वाला है. एजाज बताते हैं कि नागेश सर ने इसे फाइन ट्यून करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.