ग्लोबल आइकन  प्रियंका चोपड़ा वैसे तो आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनीं ही रहती हैं, लेकिन फिलहाल प्रियंका चोपड़ा अपनी एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में छाई हुई है. प्रियंका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है. बता दें कि इस वीडियो में एक लाइव सेशन के दौरान प्रियंका निक जोनस को लिप किस करती नजर आ रही हैं. फैंस इस वीडियो को काफी लाइक कर रहे हैं.


लाइव सेशन के दौरान हैलो बोलकर प्रियंका ने किया पति निक को किस


दरअसल हाल ही में निक जोनस का एक एलबन स्पेसमैन रिलीज हुआ है. इस एलबम का निक काफी प्रमोशन कर रहे हैं. इसी प्रमोशन के दौरान निक लाइव सेशन पर अपने फैंस से बातचीत में बिजी होते हैं, तभी प्रियंका चोपड़ा आती हैं और पहले हैलो बोलती हैं और फिर निक जोनस को लिप किस करके चली जाती हैं. वहीं प्रियंका के किस करने के बाद निक वीडियो में कहते जनर आते हैं कि उनकी इस नई म्यूजिक एलबम की इंस्पीरेशन प्रियंका ही हैं. इसके बाद निक ये भी कहते हैं कि प्रियंका उनकी लाइफ में होने वाली हर चीज की इंस्पीरेशन हैं.





फैंस प्रियंका और निक की जोड़ी की कर रहे तारीफ


निक और प्रियंका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक्स औ कमेंट्स कर रहे हैं और उनकी जोड़ी की भी तारीफ कर रहे हैं. वैसे ये पहली बार नही है कि निक और प्रियंका ने यूं खुलेआम अपने प्यार को जाहिर किया है. इससे पहले भी प्रियंका निक के कई कॉन्सर्ट में उन्हें किस करती और हग करती नजर आ चुकी हैं.



प्रियंका भी निक की नई एल्बम का कर रही हैं प्रमोशन


वैसे बता दें कि प्रियंका चोपड़ा भी निक की नई एल्बम का प्रमोशन कर रही हैं. अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए निक को भी प्यार के लिए धन्यवाद कहा था. इसके साथ ही प्रियंका ने निक की एल्बम स्पेसमैन की भी तारीफ की थी.


ये भी पढ़ें


Saina First Song: 'साइना' का थीम सॉन्ग हुआ लॉन्च, दमदार परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं मानव कौल और परिणीति चोपड़ा


Video: ओपरा विनफ्रे ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ किया इंटरव्यू, फैमिली प्लानिंग को लेकर पूछे कई सवाल