मशहूर अभिनेता दुलकर सलमान ने रविवार को अपनी फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर अपने प्रशंसकों को 'एक छोटा ईद सरप्राइज' दिया. निर्देशक श्रीनाथ राजेंद्रन की फिल्म को ईद पर सिनेमाघरों में लगना था लेकिन कोरोनोवायरस महामारी के कारण इसकी रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.


दुलकर ने पोस्टर कैप्शन देते हुए लिखा, "यह आपके लिए छोटा ईद सरप्राइज है, 'कुरुप' का नया पोस्टर, यह फिल्म आज रिलीज होने वाली थी, लेकिन हमें सिर्फ पोस्टर से काम चलाना होगा."





दुलकर अपने प्रशंसकों के साथ अपने काम और निजी जीवन की जानकारियां साझा करने को लेकर सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. पिछले महीने इंस्टाग्राम पर उनके पचास लाख फॉलोवर पूरे हुए हैं.


आपको बता दें कि सलमान सोनम कपूर के साथ फिल्म 'द जोया फैक्टर' में दिखाई दिए थे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तो बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था लेकिन फिल्म में सलमान का किरदार और उनकी एक्टिंग को सभी ने काफी पसंद किया था.