Ram Charan Acting Seniors: तेलुगू फिल्म के जाने माने एक्टर और साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'RRR' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म को फिलहाल काफी हाइप मिला हुआ है. लेकिन क्या आपको पता है राम चरण ने कहां से एक्टिंग सीखी? क्या आप जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन और करीना कपूर के साथी स्टूडेंट रह चुके हैं राम चरण?




सिनेमा जगत में फिल्म चिरुथा (Chirutha) से एक्टिंग शुरु करने वाले राम चरण एक मंझे हुए कलाकार हैं. उनके नाम कई ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं. जिसमें मगधीरा (Magadheera), ऑरेंज (Orange), ध्रुवा (Dhruva), रंगस्थलम (Rangasthalam) जैसी कई फिल्में शामिल हैं.  फिल्म इंडस्ट्री में जो पहचान चिरंजीवी की हैं उससे कॉम्प्रोमाइज करना बेवकूफी है, इसीलिए चिरंजीवी ने अपने बेटे को पहले एक्टिंग सीखने भेजा था. इसके लिए राम चरण ने मुंबई के पॉपुलर नमित कपूर के एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया....ये वही स्कूल था जहां से करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और अन्य स्टार्स ने ली है.



 


खैर अगर राम चरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास 2 बड़े प्रोजेक्ट हैं. इसमें से एक रुद्रम रानम रुधीरम (Roudram Ranam Rudhiram) यानी (RRR) और दूसरी आचार्य है. ये उनकी इस साल की 2 बड़ी फिल्में बताई जा रही हैं. राम चरण इन दिनों इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं. 


बता दें RRR में राम चरण अल्लूरी सिताराम राजू के किरदार में जूनियर एनटीआर के अपोजिट नजर आएंगे. जिसका हाल ही में एक गाना 'नाचो नाचो' रिलीज किया गया. जो रिलीज होते ही छा गया. वही इस फिल्म में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आलिया भी काम करते नजर आएंगी.


Sholay का 'सांभा' यानी Mac Mohan सिर्फ 1 डायलॉग से कैसे हो गए थे पॉपुलर? डायरेक्टर ने की थीं भविष्यवाणी


Raja Hindustani Turns 25: 25 साल बाद भी 'Raja Hindustani' का हर डायलॉग लगता है फ्रेश, जानिए फिल्म के सबसे बेहतरीन सीन कौन से थे?