फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और उनकी बेटी आलिया कश्यप इन दिनों काफी चर्चा में हैं. 'फादर्स डे' के मौके पर आलिया कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में आलिया ने अपने पापा अनुराग से ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगुआर, शादी से पहले सेक्स, शराब और बिना शादी के प्रेग्नेंसी जैसे मुद्दे पर सवाल पूछे थे जिसका अनुराग ने बेबाकी से जवाब दिया. 

अनुराग कश्यप के इन जवाबों की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. लोग उन्होंने तरह-तरह की बातें कह रहे हैं. इस बीच डायेक्टर शमस नवाब सिद्दीकी ने भी अनुराग कश्यप पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि मॉडर्नाइजेशन के नाम पर उनका घटियापन बताया है. 

शमस नवाब सिद्दीकी ने अनुराग कश्यप और उनकी बेटी आलिया कश्यप से जुड़ी इस खबर का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,"आपने जिन्दगी को अपने तरह से जिया है, उन्होंने अपने तरह से... और ये अपने तरह से जी रहीं हैं. रहा समाज का तो उसको भी आपसे काफी प्रेरणा मिल रही है. निहायत ही घटिया तरीका है मॉडर्न बनकर दिखाने का.."

यहां देखिए डायरेक्टर का ट्वीट-

 

शमस नवाब सिद्दीकी ने इस ट्वीट को अनुराग कश्यप को टैग किया है और  हैशटैग के साथ आलिया कश्यप भी लिखा है. बता दें कि अनुराग कश्यप ने बेटी आलिया के सवाल के जवाब में कहा था कि उन्हें उनका ब्वॉयफ्रेंड शेन पसंद है. उन्होंने ये भी कहा कि आलिया के दोस्तों और उनकी च्वाइस भी पसंद हैं. 

यहां देखिए आलिया-अनुराग की पूरी बाचतीत-

ब्वॉयफ्रेंड से सेक्स पर कहा ये

बेटी के ब्वॉयफ्रेंड से सेक्स करने और प्रीमेरिटल प्रीग्नेंसी होने के सवाल पर अनुराग कश्यप ने कहा था कि कि एडल्ट होने के बाद वह अपने फैसले खुद ले सकती हैं.   उन्होंने कहा था,"शादी से पहले सेक्स आज से 40 साल पहले मायने रखता था. हम आज इस सवाल से आगे बढ़ चुके हैं. हमें अपनी सेक्स और ह्यूमन बॉडी को समझने की जरूरत है. दबाव में नहीं सोच-समझकर सेक्स करें."

बेटी के फैसले को स्वीकारेंगे अनुराग

शादी से पहले प्रग्नेंसी के सवाल पर अनुराग कश्यप ने कहा था,"मैं तुमसे पूछूंगा कि क्या तुम इसे बच्चे को चाहती हो, तुम जैसा भी कहोगी मैं मानूंगा. जो भी डिसिजन होगा, मैं उसे मान लूंगा. मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा."

ये भी पढ़ें-

Balika Vadhu 2 Updates: 'बालिका बधू 2' की शूटिंग शुरू, श्रेया पटेल और वंश सयानी निभाएंगे लीड रोल

Wo Saat Din: अनिल कपूर के डेब्यू फिल्म को 38 साल पूरे, एक्टर ने अनोखे अंदाज में याद किए वे दिन