टीवी का पॉपुलर शो रहा बालिका वधू का अगला सीजन ऑन एयर होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. नया सीजन एक बार फिर बाल विवाह की बुराइयों से निपटते हुए दिखाई देहा. इसमें बाल 'आपकी नजरों ने समझा' फेम श्रेया पटेल और बालवीर फेम वंश सयानी लीड रोल में नजर आएंगे. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बालिका वधू की शूटिंग राजस्थान में शुरू हो चुकी है. वहां एक छोटा-सा शेड्यूल पूरा कररने के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी. शहर में शो के सेट पहले से ही बन रहे हैं. इन सेट को पहले सीजन के सेट बनाने वाले स्फीयरोरिजिन्स ही तैयार कर रहे हैं. सेट को पहले जैसा ऑरिजनल लुक दिया जा रहा है. साथ में इसमें कुछ एडवांस चीजें भी शामिल की गई हैं. 

आज के परिस्थितियों की भी दिखेगी झलक

'बालिका वधू 2' की टीम से जुड़े एक सूत्र ने कहा,"बालिका वधू 2 की थीम की आत्मा पहले सीजन के करीब ही होगी, इसे वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर भी स्थापित किया जाएगा. मेकर्स बदलते सामाजिक मानदंडों और यह युवा पीढ़ी को कैसे प्रभावित करता है, उसे भी इसमें दिखाना चाहते हैं." 

पहले सीजन की आधार पर दूसरा सीजन

'बालिका वधू 2' पहले सीजन की तर्ज पर ही होगा जहां आनंदी की शादी बचपन में हो जाती है और वह अपने नए जीवन को कैसे अपनाती है. यह शो इतनी कम उम्र में निभाए गए रिश्तों की कठिनाइयों पर भी प्रकाश डालता है. 

पहले सीजन में दिखे थे ये एक्टर

पहले सीजन में आनंदी और जग्या की मुख्य भूमिकाओं में बाल कलाकार अविका गोर और अविनाश मुखर्जी थे. उनकी यंग एज की भूमिकाएं प्रत्यूषा बनर्जी और फिर तोरल रासपुत्र और शशांक व्यास ने निभाई थीं. बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने भी शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें-

Kangana Ranaut की बहन Rangoli Chandel ने उड़ाया Taapsee Pannu के साड़ी लुक का मजाक, कहा- क्रीपी फैन

लॉकडाउन में Smriti Irani ने घटाया वजन, तस्वीर देख कोई नहीं कर पा रहा यकीन, देखिए Ekta Kapoor ने क्या कहा