टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. दीपिका ने फरवरी 2018 में बॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम से फरवरी 2018 में शादी की थी. इसके बाद से वह रमज़ान के महीने में रोज़ा रखती हैं. रमज़ान के पाक महीने में वह सोशल मीडिया पर शहरी से लेकर इफ्तारी तक की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. वह अपने फैंस को बताती रहती हैं कि लॉकडाउन और रमज़ान के दौरान वो और उनके पति शोएब क्या-क्या करते हैं.


रमज़ान का पाक महीने खत्म होने वाला है और ईद का त्यौहार आने वाला है. ईद इस बार 25 को है. लेकिन अगर आपको लग रहा है कि इस ईद मेहंदी कैसे लगाएं और ईद पर क्या पहने? तो आपको परेशान नहीं होना है. दीपिका कक्कड़ आपको बता रही हैं कि आपको मेहंदी कैसे लगानी और किस तरह के कपड़े पहनने हैं. दीपिका कक्कड़ ने इसके लिए अपना यूट्यूब चैनल बनाया है. इस यूट्यूब चैनल का नाम 'दिपिका की दुनिया' है. अपने पहले वीडियो में वह बता रही हैं लॉकडाउन में अपनी ईद को शानदार कैसे बनाया जाए.


यहां देखिए दीपिका कक्कड़ का वीडियो-



लगभग 18 मिनट के इस वीडियो में दीपिका कक्कड़ घर में ही मेहंदी घोलने और इसके रंग को पक्का करने की टिप्स बता रही हैं. इसके बाद ईद पर पहनने वाले आउटफिट के बारे में बता रही हैं. इस वीडियो में वह कहती हैं कि उनके पास कुछ खास कपड़े नहीं है, तो इस ईद वह एक ब्लैक आउटफिट पहनेंगी, जोकि उन्होंने शादी पहना था. फिर दीपिका उसको मोडिफाई करने लगती हैं. उसमें कुछ कपड़े गोंद से चिपका रही हैं. उसमें सिलाई कर रही हैं. उसके डिजाइन को बदल रही हैं.


लॉकडाउन में गांव में फंसी रतन राजपूत बिहारी रंग में रंगी, यूं बनाया लिट्टी चोखा कि Video Viral