भोजपुरी एक्टर्स दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की रोमांटिक केमेस्ट्री के लाखों दीवाने हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट ऑनस्क्रीन जोड़ी ने कई धमाल फिल्में और म्यूजिक वीडियो दिए हैं. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) के ऑनस्क्रीन रोमांस को देखने के लिए दर्शक भी बेताब रहते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के इन दिनों बैक टू बैक गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुआ होली स्पेशल गाना भी उन्हीं में से एक है. भोजपुरी गाने (Bhojpuri Songs) 'यूपी-बिहार के होली' में निरहुआ और आम्रपाली दुबे का जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है. 


'यूपी-बिहार के होली' नया भोजपुरी गाना (Naya Bhojpuri Songs) इतना मजेदार है कि किसी को भी थिरकने पर मजबूर कर देगा. भोजपुरी होली स्पेशल गाने (Bhojpuri Holi Special Songs) में निरहुआ और आम्रपाली (Nirahua and Amrapali Dubey) की खूब मस्ती देखने को मिल रही है. बता दें दिनेश लाल यादव निरहुआ ने यूपी बिहार के होली गाना सिंगर अंतरा प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. इस गाने में निरहुआ (Nirahua) ने बताया, यह गाना खास और मजेदार है, इसे हर किसी को सुनना चाहिए. साथ ही निरहुआ ने कहा, जो लोग भोजपुरी और होली के बारे में गलत समझ रखते हैं वो खास तौर पर सुनें. 



निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Nirahua and Amrapali Dubey Songs) का नया भोजपुरी होली स्पेशल गाना निरहुआ ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. इस गाने में म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया और लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. बता दें आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) की पॉवर पैक जोड़ी ने कई हिट फिल्में और गाने भोजपुरी इंडस्ट्री को दिए हैं. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और आम्रपाली (Amrapali Dubey) की जोड़ी फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से पॉपुलर हुई थी, तब से दोनों कई म्यूजिक वीडियो औऱ फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. 


47 की उम्र में फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहन रवीना टंडन ने बरपाया कहर, कजरारी आंखों को देख फैंस हुए दीवाने


शादी के बाद Ankita Lokhande का बढ़ता जा रहा है निखार, साड़ी में लगीं एक्ट्रेस हसीन बेशुमार