Nirahua On Rocketry: The Nambi Effect: आर माधवन (R. Madhavan) की फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) ने एक जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है. इतना ही नहीं बल्कि अपने शानदार परफॉर्मेंस के जरिए ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है. ये एक ऐसी फिल्म है, जिसे सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी देखना खूब पसंद कर रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ (Nirahua) कैसे पीछे रह सकते थे, उन्होंने भी ये फिल्म देखी और ट्विटर पर तारीफों के पुल बांध दिए. एक्टर ने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि वो इस फिल्म को देखने के बाद काफी इमोशनल हो गए थे और अपने आंसू तक नहीं रोक पाए. निरहुआ के इस पोस्ट पर लोगों ने खूब रिएक्शन दिया.


निरहुआ (Nirahua) ने ट्वीट कर लिखा- एक देशप्रेमी जीनियस की कहानी है रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect). इस फिल्म को आज देखी मैंने, लेकिन कोशिश करने के बाद भी अपने बच्चों के सामने इमोशनल होने और रोने से खुद को रोक नहीं पाया. फिल्म खत्म हो जाने के बाद आप खामोश बैठे रहना चाहोगे. लव यू आर. माधवन (R. Madhavan) सर. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने निरहुआ के इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है.  एक यूजर ने लिखा है कि क्या ऐसी फिल्म भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी बन सकती है?






ये भी पढ़ें:- ‘गुम है किसी के प्यार में’ की इस एक्ट्रेस को वज़न बढ़ने पर शो से कर दिया गया था रिजेक्ट, अब इंडस्ट्री की खोली पोल


यूजर्स ने लगाई निरहुआ की क्लास


तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- अरे तुम भी ऐसी फिल्म बनाओ जिसे देख लो फफक कर रो पड़ें, या सिर्फ फूहड़ फिल्में ही बनानी है. एक अन्य यूजर ने कॉमेंट में लिखा- सिर्फ अब फिल्में देखकर रोना, क्या मतलब है लोगों की परेशानियों से. चुनाव तो आप जीत ही चुके हैं, 5 साल की नौकरी, दबा कर सैलरी, फ्री में सारी सुविधा, मेडिकल और बच्चों की पढ़ाई एकदम फ्री.अब तो वारे के न्यारे हैं. फ्री मिलेगा सब, टैक्स भी नहीं देना होगा. 


ये भी पढ़ें:- KL Rahul से शादी की खबरों पर अथिया शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कही हैरान करने वाली बात