98 साल की उम्र में दिलीप कुमार ने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार लंबे वक्त से बीमार थे और अब उनके निधन के बाद इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

वो बेस्ट थे उनके जैसा कोई नहीं हो सकता - सलमान 

सुपरस्टार सलमान खान ने भी दिलीप कुमार को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है. सलमान खान ने ट्विटर पर दिलीप कुमार के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर उन्हें याद किया है. सलमान खान ने लिखा कि वो भारतीय सिनेमा के बेस्ट एक्टर थे. उनके जैसा और कोई नहीं हो सकता. रेस्ट इन पीस दिलीप साहब.

अदनान सामी ने किया ऐसे याद

वहीं सिंगर, कंपोजर अदनान सामी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिलीप कुमार के साथ तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है. साथ ही उन्होंने एक बड़ा सा नोट लिखकर अपने फेवरेट एक्टर को श्रद्धांजलि दी है. अदनान सामी ने लिखा कि किंग ऑफ सिनेमा दिलीप कुमार साहब के निधन की खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया है. मैंने एक एक्टर के तौर पर हमेशा उनकी प्रशंसा की है और मेरे पिता के कजिन होने के लिए हमेशा उनका सम्मान किया है. मैं उन्हें हमेशा युसूफ लाला कहकर पुकारता था. वो मुझसे बहुत प्यार करते थे और एक कलाकार के तौर पर हमेशा मेरा मनोबल बढ़ाते थे. मैं हमेशा उन्हें मिस करूंगा.

वो मेरे बड़े भाई जैसे थे - आशा भोंसले

इसके अलावा मशहूर सिंगर आशा भोसले ने भी दिलीप कुमार के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि मुझे ये कहते हुए बेहद दुख हो रहा है कि दिलीप साहब अब हमारे बीच नहीं हैं. वो मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह थे. उनकी पत्नी सायरा ने उनका बहुत ख्याल रखा और अपना जीवन उनके लिए समर्पित कर दिया. मुश्किल की इस घड़ी में सब उनके साथ हैं.

ये भी पढ़ें-

Dilip Kumar Death: अस्पताल से जाया गया दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर, देखें भावुक कर देने वाली ये तस्वीरें

Best Movies of Dilip Kumar: ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार की 10 सुपरहिट फिल्में, जिन्हें अब तक नहीं देखा तो क्या देखा