Dilip Kumar Madhubala Affair: बात आज बॉलीवुड के एक चर्चित कपल की जिनकी नजदीकियों के चर्चे एक समय आम थे. इनके चाहने वालों को उम्मीद थी कि जल्द यह दोनों शादी करेंगे लेकिन इनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा हुआ था. हम बात कर रहे हैं अपने दौर के लीजेंड्री स्टार्स दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और मधुबाला (Madhubala) की जिनकी नजदीकियों के चर्चे एक समय आम थे. हालांकि, फिर ऐसा क्या हुआ जो इनका ब्रेकअप हो गया? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान एक्ट्रेस को शूटिंग के लिए शहर से बाहर नहीं जाने देते थे और यही बात सारी समस्या की जड़ बन गई थी. असल में डायरेक्टर बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘नया दौर’ में मधुबाला और दिलीप कुमार साथ काम कर रहे थे और इस फिल्म का एक हिस्सा शहर से बाहर शूट होना था.  फिल्म की काफी सारी शूटिंग हो चुकी थी और एक हिस्से की शूटिंग शहर से बाहर होना थी. हालांकि, मधुबाला इसके लिए तैयार नहीं हुईं, नतीजा ये हुआ कि फिल्म के निर्देशक बी.आर चोपड़ा को बड़ा आर्थिक नुकसान हो गया. इसके बाद बी.आर चोपड़ा (B.R Chopra) ने कोर्ट में मधुबाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया था.

बताया जाता है कि इस केस में दिलीप कुमार ने बी.आर चोपड़ा के पक्ष में गवाही दी थी. इस घटना के बाद मधुबाला और दिलीप कुमार के रिश्ते में खटास आ गई थी. हालांकि, फिर भी मधुबाला चाहती थीं कि उनकी दिलीप कुमार के साथ शादी हो जाए लेकिन एक वजह के चलते ऐसा नहीं हो सका था. असल में मधुबाला चाहती थीं कि दिलीप कुमार कोर्ट वाले वाकये को लेकर उनके पिता से माफ़ी मांग लें ताकि पूरी बात रफा-दफा हो जाए. 

 हालांकि, दिलीप कुमार इसके लिए राजी नहीं हुए. बोला जाता है कि एक बार मधुबाला ने रोते हुए दिलीप कुमार से यहां तक कहा था कि, ‘देखो हमारी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी’ लेकिन एक्टर ने मधुबाला से कह दिया था कि तुम इतनी जिद क्यों कर रही हो ? बहरहाल, मधुबाला और दिलीप कुमार का रिश्ता इसके बाद ख़त्म हो गया था. दिलीप कुमार से अलग होने के बाद मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी कर ली थी. हालांकि, दिल की एक गंभीर बीमारी के चलते महज 36 साल की उम्र में मधुबाला का निधन हो गया था.