बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी के आज भी दर्शक दीवाने बने हुए हैं. फिल्म के हर सीन, गाने और आमिर- करिश्मा की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म से जुड़े कई किस्से सोशल मीडिया गलियारों में आज भी गूंजते नजर आते हैं. इससे जुड़ा एक किस्सा ऐसा है जिसमें आमिर खान को एक सीन फिल्माते हुए दिन में तारे नजर आ गए थे इस सीन के लिए एक्टर को 47 रीटेक देने पड़े थे.
 
जब भी राजा हिंदुस्तानी फिल्म की बात होती है, तो फिल्म के किसिंग सीन का जिक्र तो जरूर उठता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर और करिश्मा ने पर्दे पर फिल्माया यह किस अभी तक का सबसे लंबा किसिंग सीन है.  पर्दे पर फिल्माया यह किसिंग सीन देखने में जितना लंबा लगा उससे ज्यादा लंबा फिल्मी सितारों को लगा, क्योंकि इस सीन को शूट करने के लिए 3 दिन लग गए थे.

करिश्मा कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में इस सीन पर बात करते हुए बताया था कि- लोग हमेशा उस किसिंग सीन की बात करते हैं, लेकिन क्या बताऊं कि 3 दिन में उस सीन को शूट करने के दौरान हमें क्या-क्या झेलना पड़ा. फरवरी के महीने में हम ऊटी में सीन को शूट कर रहे थे. हमारे दिमाग में सिर्फ एक ही चीज चल रही थी कि यह सीन कब खत्म होगा. इतने मुश्किल हालात में भी हमें 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक इसे शूट करना पड़ता था.तो वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि आमिर खान को इस सीन को फिल्माने में 47 रीटेक्स देने पड़े थे. वैसे 3 दिन में ये सीन शूट हुआ है तो 47 रिटेक्स देना तो लाजमी है.