Arbaaz Khan-Malaika Arora Divorce: बात आज फिल्म इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी कपल रहे अरबाज खान (Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की जिन्हें तलाक लिए एक अरसा बीत चुका है. हालांकि, मलाइका और अरबाज से जुड़े किस्से आज भी जब-तब सुने और सुनाए जाते हैं. मलाइका और अरबाज खान की शादी साल 1998 में हुई थी और इसके बाद एक लंबे समय तक यह कपल फिल्म इंडस्ट्री में होने वाली सभी बड़ी पार्टीज की शान हुआ करता था. हालांकि, समय बीता और इनके बीच आपसी मनमुटाव बढ़ने लगा और आखिर में अपने सभी फैन्स को लगभग चौंकाते हुए मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने शादी के 19 सालों बाद 2017 में तलाक ले लिया था. 




 
आपको बता दें कि तलाक के बाद एलिमनी अमाउंट को लेकर भी मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान खासी सुर्खियों में आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मलाइका ने बतौर सैटलमेंट 10-15 करोड़ रुपये अरबाज खान से एलिमनी में मांगे थे. कहा तो यहां तक जाता है कि मलाइका ने साफ कर दिया था कि वे 10 करोड़ रुपये से कम की एलिमनी किसी हाल में नहीं लेंगी. खबरों की मानें तो एक्टर अरबाज खान ने एक्ट्रेस के मनमुताबिक 15 करोड़ रुपये की एलिमनी उन्हें दी थी लेकिन मलाइका ने इन सभी खबरों को नकार दिया था. उन्होंने कहा था कि उन्होंने अरबाज से ऐसी कोई डिमांड नहीं की और ना ही कोई एलिमनी ली. आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज का 19 साल का बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है. अरहान इन दिनों हायर स्टडीज के लिए विदेश गए हुए हैं.




 
बात यदि पर्सनल फ्रंट की करें तो अरबाज से अलग होने के बाद मलाइका की लाइफ में एक्टर अर्जुन कपूर की एंट्री हुई थी. अर्जुन और मलाइका काफी सीरियस रिलेशन में हैं. हालांकि यह शादी कब करेंगे इसे लेकर इन्होंने फिलहाल कुछ भी सार्वजानिक नहीं किया है. वहीं, अरबाज भी इटैलियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.


एड की शूटिंग के दौरान करीब आए थे Arbaaz Khan-Malaika Arora, 19 साल के रिश्ते का तलाक हुआ अंजाम