बात आज सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की जिनके अफेयर से लेकर ब्रेकअप तक ने एक समय खासी सुर्खियां बटोरी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय और सलमान खान के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं जिसके बाद इनके अफेयर के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में होने लगे थे. सलमान खान और ऐश्वर्या राज का अफेयर जिस तेजी से आगे बढ़ा था उस तेजी से ही इनके ब्रेकअप की ख़बरें भी बाहर आई थीं.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप क्यों हुआ था ? इसे लेकर कई तरह की ख़बरें हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आज हम आपको ऐसी ही एक वजह के बारे में बताने जा रहे हैं. ख़बरों की मानें तो सलमान खान और ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप के पीछे कई कारण थे.इनमें से एक था ऐश्वर्या राय की कुछ शर्तें जिसके चलते इनके बीच तनाव रहने लगा था.
आपको बता दें कि सलमान खान, मुंबई में आज भी अपने परिवार के साथ रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय की शर्त थी कि शादी के बाद सलमान खान अपने परिवार के साथ नहीं रहेंगे. कहते हैं यह बात सलमान खान को जमी नहीं और इसे लेकर उनके और ऐश्वर्या के बीच तनाव रहने लगा था.