बॉलीवुड अभिनत्री दीया मिर्जा कल शादी के बाद जब पहली बार कैमरे के सामने आईं तो वो बला की खबूसूरत लग रही थीं. लाल सुर्ख साड़ी, माथे पर टीका और बालों में गजरा सजाई हुई दीया को जिसने भी देखा एकटक देखता ही रह गया. दीया ने जिंदगी में प्यार को दूसरा मौका दिया है. कल अपने घर पर कुछ करीबी लोगों की मौजूदगी में दीया मुंबई के वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं.



शादी के बाद दीया और वैभव सामने आए और साथ में पोज दिया. दोनों की जोड़ी काफी खबूसूरत लग रही थीं. लाल साड़ी, बालों में गजरा पहने जहां अभिनेत्री चांद का टुकड़ा लग रही थीं तो वहीं वैभव सफेद कुर्ता , सफेद जैकेट और सुनहरे दुपट्टे में एकदम डैसिंग दिखाई दे रहे हैं.



इस शादी की कुछ इनसाइड तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है. इस वीडियो में ये जोड़ी एक दूसरे को वरमाला पहनाती हुई नज़र आ रही हैं.





वहीं एक तस्वीर सामने आई है जिसमें दीया लाल रंग की जरी वर्क साड़ी में हैं और माथे पर लाल दुपट्टा ओढ़े हुए हैं.



एक वीडियो सामने आई है जिसमें दुल्हन बनी दीया मिर्जा मंडप में एंट्री ले रही हैं.






एक तस्वीर और सामने आई जिसमें ये जोड़ा शादी के मंडप में साथ-साथ दिखाई दे रहा है.



इस शादी में अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने साली का फर्ज निभाया. उन्होंने वैभव के जूते चुराए.



मुस्कुराते हुए जब दीया ने अपनी शादी की मिठाई खूद मीडिया को बांटीं तो उनकी खुशी चेहरे पर झलक रही थीं.



अभिनेत्री ने शादी में मौजूद पापराजी को मिठाई से भरा एक बॉक्स भी पेश किया.


आपको बता दें कि यह दीया और वैभव दोनों की दूसरी शादी है. पहली शादी से वैभव की एक बेटी भी है. वहीं दीया मिर्जा ने पहले 2014 से 2019 तक साहिल संघ से शादी के बंधन में बंधी थीं. इस जोड़े ने अगस्त 2019 में जारी एक बयान के साथ अपने अलग होनी की घोषणा की थी.


यह भी देखें


Dia Mirza Wedding: शादी के बाद पति से नजरें नहीं हटा पा रही हैं 39 साल की दीया, यहां देखिए खास तस्वीरें



Photos: जब-जब साड़ी पहन Deepika Padukone ने रखे घर के बाहर कदम, खूबसूरती देख न जाने घायल हुए कितने ही दिल