Dia Mirza Baby Photo: 12 अगस्त को वर्ल्ड एलिफैंट डे (World Elephant Day) है. इस मौके को और भी खूबसूरत बनाने का काम किया है एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) ने जिन्होंने ख़ास आज के दिन को ध्यान में रखते हुए अपने बेबी अव्यान (Avyaan) की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जी हां, इन तस्वीरों को दीया ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरीज में शेयर किया है. तस्वीर में नन्हे अव्यान को बड़ी ही क्यूट ड्रेस में देखा जा सकता है. मजेदार बात यह है कि दीया के बेबी की ड्रेस पर बड़े ही क्यूट से एलिफैंट यानी हाथी बने हुए हैं. 







आपको बता दें कि दीया की शादी वैभव रेखी से हुई है और यह दोनों 14 मई को ही पेरेंट्स बन गए थे. हालांकि, दीया ने यह बात दुनिया से काफी लंबे समय तक छिपा कर रखी थी, इसके पीछे भी एक बड़ी वजह थी. दरअसल, अव्यान प्रीमच्योर बेबी हैं यानी उनका जन्म समय से पहले हो गया था. बताया जाता है कि पैदा होते ही अव्यान काफी कमजोर थे और उन्हें डॉक्टर और नर्सों ने दिन रात की मेहनत के बाद बचाया था. हालांकि, आज अव्यान पूरी तरह से स्वस्थ हैं.







 
वर्ल्ड एलिफैंट डे के मौके पर दीया ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर नन्हे हाथियों के साथ वाला एक फोटो भी शेयर किया है. दीया लिखती हैं, ‘मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकती जब मैं पहली बार रेस्क्यू किए गए इन नन्हे हाथियों से मिली थी. यह हर दम खेलने के लिए तैयार और काफी शरारती थे ! यह अपनी सूंड से मेरे जूते के फीते लगातार खोलने की कोशिश कर रहे थे. इनके साथ बिताया समय मेरे लिए यादगार था इस दौरान मेरे चेहरे पर स्माइल और मन में ढेर सारी ख़ुशी और प्यार था’.


Unseen Photo: दीया मिर्जा ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीर, मिलियन डॉलर स्माइल में दिखी सबसे हैप्पी दुल्हनियां


दीया मिर्जा ने पहले पति साहिल संघा को बर्थडे पर खास अंदाज में किया विश, शेयर की ऐसी तस्वीर