Dharmendra Recreate Scene: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने एक बार फिर अपनी सुपरहिट फिल्म 'शोले' (Sholay) के सीन को मजेदार तरीके से रिक्रिएट किया है. उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो साइकलिंग करते हुए गेंहू का आटा पीसते हुए दिखाई दे रहे हैं. 86 साल की उम्र में इस वीडियो में उनका जोश देखते ही बन रहा है. ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 


इस वीडियो में धर्मेंद्र (Dharmendra Age) ने मैचिंग ट्राउजर और शूज के साथ व्हाइट स्वेटशर्ट पहना हुआ है और वो एक्सरसाइज साइकिल पर बैठे हुए हैं. जैसे ही कैमरा उनकी ओर जाता है तो वो हंस कर कहने लगते हैं, "एक्सरसाइज के बहाने पीस रहा हूं. ये करते रहना चाहिए ये एक्सरसाइज के बहाने हैं, आप सभी को प्यार." इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "साइकिल साइकिल.. चलाना साइकिल चलाना और … चक्की पीसना … और पीसना … और पीसना… हाहा.” इस वीडियो में उनका जोश देखते ही बनता है. इस उम्र में धर्मेंद्र (Dharmendra Video) को ऐसे देख फैंस का दिल खुश हो गया. 



दरअसल, फिल्म शोले में धर्मेंद्र वीरू के किरदार में थे. जिसमें वो बसंती को पाने के लिए नशे की हालत में पानी की टंकी पर पहुंच जाते हैं और बसंती की मौसी से बात करते हुए कहते हैं कि "अगर मैं मर गया तो पुलिस आएगी और पुलिस आएगी तो बुढ़िया जेल जाएगी, जहां वो चक्की पीसेगी और पीसेगी." बता दें कि बॉलीवुड से दूर धर्मेंद्र अपना ज्यादातर वक्त फॉर्महाउस पर ही बिताते हैं. जहां से अक्सर वो अपने वीडियोज शेयर करते है.


Bharti Singh Pregnant: बेटा या बेटी? रिपोर्टर के सवाल पर भारती सिंह की दो टूक- मेरी जैसी मेहनती लड़की चाहिए, आपके जैसा लड़का नहीं जो...


Bharti Singh New Show: मां बनने जा रही हैं भारती सिंह, प्रेग्नेंसी में पति Harsh Limbachiyaa संग इस शो को करेंगीं होस्ट