Bharti Singh New Show Hunarbaaz: भारती सिंह (Bharti Singh) इंडस्ट्री में अब बड़ा नाम बन चुका है. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक पर नजर आने वालीं भारती  ने हाल ही में अपने फैंस को गुड न्यूज सुनाई है. शादी के 4 साल बाद अब भारती सिंह (Bharti Singh) मां बनने जा रही हैं. और इस खबर से उनके फैंस काफी खुश हैं तो वहीं उदास भी हैं. उदास इसलिए क्योंकि उन्हें लग रहा है कि भारती सिंह अब मैटरनिटी लीव पर चली जाएंगी और उनके फैंस की जिंदगी से हंसी की डोज कुछ कम हो जाएगी. लेकिन आप बिल्कुल गलत हैं. क्योंकि भारती प्रेग्नेंसी में भी पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) के साथ नए शो को होस्ट करती नजर आएंगीं. इस शो का नाम है हुनरबाज़ (Hunarbaaz). 


कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और राइटर हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) जहां इस शो को होस्ट करेंगे तो वहीं शो को जज करेंगे मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), करण जौहर (Karan Johar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra). जी हां...परिणीति चोपड़ा इस शो से छोटे पर्दे पर एंट्री करने जा रही हैं. शो का प्रोमो जारी हो चुका है जिसमें शो के होस्ट और जज एक साथ नजर आ रहे हैं. 






भारती सिंह (Bharti Singh) पिछले कुछ महीनों से काफी सुर्खियों में हैं. खासतौर से अपनी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर. भारती ने काफी वजन कम करके हर किसी को हैरान कर दिया था.  वहीं अब उन्होंने प्रेग्नेंसी की खबर से हर किसी को चौंका दिया है. वहीं भारती प्रेग्नेंसी के दौरान काफी मस्ती के मूड में रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में भारती पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) संग कुछ इस तरह डांस करती दिखाई दी थीं. 






2022 में सुनाएंगीं खुशखबरी
भारती मां बनने वाली हैं और 2022 में उनके घर किलकिरियां गूंजने वाली हैं. इस खबर से भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का परिवार ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी काफी खुश हैं और अपने फेवरेट सेलेब के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं.