टीवी के सबसे प़ॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में इस हफ्ते राज बब्बर, जया प्रदा, गुरप्रीत गुग्गी, इलहाना ढिल्लोन, केसी बोकड़िया और पप्पू खन्ना आने वाले हैं. मेकर्स ने इसका प्रोमो शेयर किया है. दो मिनट से ज्यादा वक्त के इस प्रोमो में कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक जया प्रदा और राज बब्बर के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. ये प्रोमो मस्ती से भरपूर है.

इस प्रोमो वीडियो में एक जगह जया प्रदा बताती हैं कि उनके साथ सबसे ज्यादा फ्लर्ट धर्मेंद्र करते थे. दरअसल, रैपिड फायर राउंड के दौरान कपिल शर्मा जया प्रदा से पूछते हैं, "फ्लर्ट सबसे ज्यादा कौन-सा हीरो करता था?" इस सवाल पर जया प्रदा राज बब्बर की तरफ देखती हैं. राज बब्बर उनसे बोलने के लिए कहते हैं. फिर थोड़ा शर्माते हुए जया बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र का नाम लेती हैं.

यहां देखिए कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो-

धरम जी करते थे फ्लर्ट

इस बीच अर्चना पूरण सिंह कहती राज बब्बर से कहती हैं,"राज जी वो आपकी तरफ देख रही हैं." इस पर मंच पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. राज बब्बर कहते हैं,"इनके लिए मैं बहुत शरीफ था." इसके बाद जया बच्चन शर्माते हुए कहती है,"धरम जी." सेट पर मौजूद फिर हंसने लगते हैं. कपिल शर्मा हंसते हुए 'धरम पाजी लव यू' बोलते हैं.

यहां देखिए कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो-

लगभग 20 साल बाद साथ काम

मेकर्स ने इसका एक और प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कृष्णा अभिषेक जितेंद्र बनकर आते हैं और जया बच्चन के साथ तोहफा-तोहफा डांस करते हैं. जया भी कृष्णा के साथ डांस करती हैं. इसके अलावा राज बब्बर बताते हैं कि वह लगभग 18-20 साल बाद साथ काम कर रहे हैं. कपिल पूछते हैं कि इतना वक्त क्यों लगा? क्या दोनों के विचार नहीं मिल रहे थे या पैसे ज्यादा नहीं मिल रहे थे.

अलग-अलग पार्टी में जया और राज बब्बर

इस पर राज बब्बर कहते हैं कि इनके साथ तो विचार मिल रहे थे. बता दें कि राज बब्बर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं जबकि जया प्रदा समाजवादी पार्टी छोड़कर पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी में शामिल हुईं हैं. ये भी पढ़ें-

सोनम कपूर-आनंद आहूजा हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल्स में से एक, कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान

KBC 12: 50 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाया कंटेस्टेंट, क्या आप जानते हैं सही उत्तर