Kartik Aaryan Movie Dhamaka: एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की बहुचर्चित फिल्म ‘धमाका’ (Dhamaka) 19 नवंबर को रिलीज के लिए तैयार है. इससे पहले फिल्म से जुड़ा एक वीडियो कार्तिक आर्यन ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में जर्नलिस्ट अर्जुन पाठक बने कार्तिक आर्यन और उनकी वाइफ सौम्या का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) नज़र आती हैं. वीडियो में दिखाया जाता है कि अर्जुन पाठक की नज़रों के सामने अपनी वाइफ सौम्या के साथ बिताया हर यादगार पल किसी रील की तरह घूमता है और समय मानो ठहर सा जाता है. 

Continues below advertisement

इस वीडियो के बैकग्राउंड में सिंगर प्रतीक कुहड़ का नया सॉन्ग 'हां मैं गुमसुम हूं, इन राहों की तरह, तेरे ख्वाबों में तेरी ख्वाहिशों में छुपा, तेरे ज़ुल्फ़ों की ये नमी, तेरी आंखों का ये नशा, यहां खो भी जाऊं तो मैं,  क्या कसूर है मेरा' सुनाई देता है. आपको बता दें कि कार्तिक द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर खबर लिखे जाने तक 4.5 लाख से ज्यादा व्यू आ चुके हैं. वहीं, इस पर 800 से अधिक कमेंट्स भी आ चुके हैं. 

Continues below advertisement

 मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम माधवानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘धमाका’ की शूटिंग कार्तिक ने महज 10 दिनों में पूरी कर ली थी. जी हां, बताया जाता है कि वैसे तो कार्तिक का शूटिंग शैड्यूल 40-45 दिनों का था लेकिन एक्टर ने महज 10 दिनों के भीतर ही फिल्म ‘धमाका’ की शूटिंग पूरी कर ली थी. कहते हैं कि इसके एवज में कार्तिक ने एक मोटी रकम भी फिल्म के मेकर्स से चार्ज की है. बहरहाल, अब यह देखने वाली बात होगी कि 19 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘धमाका’ दर्शकों को कितना पसंद आती है.

Dhamaka Trailer: रिलीज हुआ Kartik Aaryan की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धमाका' का ट्रेलर, एक्टर के इंटेंस लुक ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

सड़क किनारे Lamborghini की बोनट चाऊमिन और पकोड़े रखकर खाते दिखे Kartik Aaryan, तस्वीरें वायरल