Devdas Turns 19: संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म 'देवदास' को रिलीज हुए  19 साल पूरे हो चुके हैं. फिल्म संजय लीला भंसाली के साथ-साथ शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के करियर की भी सबसे शानदार फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म के एक एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए संजय लीला भंसाली ने मेहनत के साथ साथ बेहद मोटी रकम भी लगा दी थी. देवदास उस समय के हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मी बनकर सामने आई थी. 


फिल्म के लिए प्लान की गई कॉस्ट्यूम अभी तक लोगों में फैशन को डिफाइन करती है. वहीं फिल्म का सेट किसी म्यूजियम से कम नही माना जाता. आज हम आपको इस फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स बताने जा रहे हैं जो हर किसी को हैरान कर सकते हैं. 


1. साल 2002 तक रिलीज हुई सबसे महंगी फिल्म


जब देवदास रिलीज तो उससे पहले किसी भी फिल्म का बजट इससे बड़ा नहीं रहा था. ये फिल्म उस समय के हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म थी. करीब 50 करोड़ के बड़े बजट में ये फिल्म बनकर तैयार हुई थी. ये इतना बड़ा बजट था कि फिल्म के प्रोड्यूसर भरत शाह को साल 2001 में गिरफ्तार कर लिया था. दरअसल, एक जांच में सामने आया था उनकी एक फिल्म को अंडरवर्ल्ड से फाइनेंस किया गया है. हालांकि तब देवदास रिलीज नहीं हुई थी. 




2. 20 करोड़ में बनकर तैयार हुआ था सेट 


फिल्म का सेट देखकर कर किसी की आंखे चौंधिया गई थीं. इसे तैयार करने में फिल्म मेकर्स को करीब 7-9 महीने लग गए थे. इतना ही नहीं इस सेट को तैयार करने में 20 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. दिलचस्प बात ये हैं कि सबसे बड़ी रकम चंद्रमुखी का कोठा तैयार करने में लगी थी. इसे तैयार करने में 12 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. वहीं बात करें पारो के घर की तो इसे स्टेंड ग्लास की मदद से तैयार किया गया था. क्योंकि फिल्म की शूटिंग के दौरान बारिश  हो रही थी इसलिए इस ग्लास को बार बार पेंट करना पड़ रहा था. इस सेट को बनाने में 1.2 लाख स्टेंड ग्लास के पीस को इस्तेमाल किया गया था जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए थी. 




3. 700 लाइटमैन ने किया था काम


उन दिनों फिल्मों के सेट पर पावर के लिए 2 या 3 जेनेरेटर की जरूरत हुआ करती थी. लेकिन इस फिल्म के सेट पर रिकॉर्ड 42 जेनेरेटर का इस्तेमाल किया गया था. दरअसल, फिल्म में कई तरह की अलग अलग लाइट्स का इस्तेमाल किया गया था जिसके कारण बहुत अधिक पावर की जरूरत थी. सिनेमेटोग्राफर बिनोद प्राधन ने शानदार विजुअल्स के लिए 2500 लाइटों का इस्तेमाल किया था जिसके लिए 700 लाइटमैन ने काम किया था. 




4. माधुरी दीक्षित के हर आउटफिट की कीमत 15 लाख


इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के सभी आउटफिट्स फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किए थे. उस समय इन हैवी और शानदार आउटफिट्स की कीमत करीब 15 लाख रुपए हुआ करती थी. 'काहे छेड़ छेड़ मोहे' गाने में माधुरी ने जो घाघरा पहना था उसका वजन 30 किलो था, ऐसे में इस आउटफिट में डांस करना भी उनके लिए काफी चैलेंजिग साबित हुआ था. ऐसे में इसे रीप्लेस कराया गया और हल्का घाघरा तैयार किया गया. इस हल्के घाघरे का वजन भी 16 किली था. ऐसे की माधुरी ने एक 10 किलो की ड्रेस पहनी थी जिसे तैयार करने में आर्टिस्टों को करीब दो महीनों का समय लगा था. 




5. ऐश्वर्या राय के लिए तैयार हुई 600 साड़ियां


फैशन डिजाइनर नीतू लुल्ला और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या के लिए कोलकाता से 600 साड़ियां खरीदी थीं. इसके बाद इन्हें एक दूसरे के साथ मिलाकर अलग लुक तैयार किया गया  जिन्हे ऐश्वर्या ने पारो का किरदार निभाने के लिए पहना था. ऐश्वर्या राय को हर बार तैयार करने में नीतू लुल्ला को करीब 3 घंटे का समय लगता था. दरअसल, नॉर्मल साड़ी 6 मीटर की होती हैं लेकिन जो साड़ी ऐश्वर्या को पारो के किरदार के लिए पहनाई जाती थी वो 8-9 मीटर की होती थी. 




6. दो साल में तैयार हुआ फिल्म का म्यूजिक


इस्माइल दरबार ने इस फिल्म के आइकॉन गानों का म्यूजिक तैयार किया था. इसके लिए उन्हे दो साल का लंबा वक्त लगा था. हर एक गाने की रिकॉर्डिंग करीब 10 दिनों में होती थी फिर इसके बाद उन्हे 8-9 बार मिक्स किया जाता था. इस दौरान इस्माइल दरबार और संजय लीला भंसाली में काफी मनमुटाव और कहासुनी भी हुई हालांकि दोनों ने इन्हें बाद में सुलटा लिया था. 'डोला रे डोला' गाने में एक लाइन को फाइनल मिक्सिंग स्टेज पर नुसरत बद्र ने बदला था और इसमें खर्चा हुआ था. 




7. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 


तमाम कास्ट और क्रू की कड़ी मेहनत के बाद साल 2002 में देवदास टॉप अर्नर बनकर सामने आई थी. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 41.66 करोड़ रुपए की मोटी कमाई की थी. जो की उन दिनों में बड़ा रिकॉर्ड था. इसी साल रिलीज हुई फिल्म राज ने 21.46 करोड़ रुपए की कमाई की थी. घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ साथ दुनिया भर में देवदास ने शानदार कमाई की थी. इस फिल्म का प्रीमीयर कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी रखा गया था. फिल्म के म्यूजिक राइट12.5 करोड़ रुपए में बिके थे.