Dev Anand-Suraiya Love Story: हिंदी सिनेमा जगत में कई एक्टर आए और कई गए लेकिन देव आनंद(Dev Anand) साहब जैसा कोई नहीं आया. बॉलीवुड लीजेंड एक्टर देव आनंद ने अपनी कला और अदाकारी से करीब 6 दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया. एक्टर देव आनंद जैसी डायलॉग डिलीवरी देने वाला कोई कलाकार नहीं हुआ है. देव आनंद साहब के ऐसे तो कई किस्से रहे हैं लेकिन उनकी दिवानगी और मोहब्बत ने उस समय फैंस के दिलों पर अलग छाप छोड़ दी थी.

देव आनंद एक्ट्रेस सुरैया(Suraiya) से दिलो जान से मोहब्बत करने लगे थे लेकिन उनका रिश्ता चल नहीं पाया. सुरैया और देव आनंद की अधूरी मोहबब्त के पीछे कई कारण दिए गए. एक ऐसा भी मौका था जब देव आनंद अंगूठी लेकर सुरैया से मिलने पहुंचे थे लेकिन एक्ट्रेस ने गुस्से में अंगूठी समंदर में फेंक दी थी. 

सुरैया केवल एक अच्छी अदाराका ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन गायिका भी थीं. सुरैया जमाल शेख ने कई फिल्मों गानों में अपनी आवाज दी थी. सुरैया की खूबसूरती के खूब चर्चे उस जमाने में किए जाते थे. मरीन ड्राइव पर स्थित उनके कृष्णा महल के बाहर उनके फैंस की भीड़ लगी ही रहती थी. कई बार तो फैंस को काबू करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ती थी. ऐसे में देव आनंद भी उनके प्यार में पड़ गए, लेकिन यह प्यार एक तरफा नहीं था. सुरैया भी देव आनंद को चाहने लगी थीं. दोनों में बेइंतहां मोहब्बत थी. 

देव आनंद साहब ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह एक बार सुरैया से चोरी छिपे मिले थे. तब सुरैया ने उनसे गले लिपटकर अपने दिल की बात कही थी. इसके बाद प्यार में दीवाने देव आनंद अंगूठी लेकर सगाई करने के लिए सुरैया के पास पहुंच गए थे. देव आनंद ने बताया था कि फिर पता नहीं क्या हुआ कि सुरैया ने उनकी अंगूठी समंदर में फेंक दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक माने तो सुरैया और देव की जोड़ी एक्ट्रेस की मां को पसंद नहीं थी. सुरैया का परिवार नहीं चाहता था कि एक्ट्रेस एक हिंदू लड़के से शादी करे ऐसे में दोनों के बीच एक दीवार खड़ी हो गई और दोनों ही जुदा हो गए. 

ये भी पढ़ें: Relationship Prediction : क्या Kangana Ranaut को हो गया है प्यार? ये बातें करती हैं नए Relationship की तरफ इशारा 

Untold Story: जब 'अनारकली' एक्ट्रेस Bina Rai ने पति Prem Nath और Madhubala की अधूरी प्रेम कहानी का किया था जिक्र