Deepika Padukone plays badminton with PV Sindhu: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू (PV Sindhu) की दोस्ती इन दिनों बेहतरीन हो गई है. दीपिका ने पीवी के साथ बैडमिंटन खेलते हुए एक नया वीडियो शेयर किया है. दीपिका वीडियो में कहती हैं कि पीवी को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयारी करनी थी और उन्हें लगता है कि मैं प्रैक्टिस करने के लिए बेस्ट पार्टनर हूं. इस बीच वीडियो में दीपिका के साथ बैडमिंटन खेलते हुए पीवी सिंधू कहती हैं कि अगर दीपिका बैडमिंटन को प्रोफेशन बनातीं तो वो टॉप प्लेयर होतीं. वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन दिया, बताइए कौन जीता?






आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही दीपिका ने सिंधू के साथ बैडमिंटन खेलते हुए एक और वीडियो शेयर किया था जिसपर उन्होंने कैप्शन दिया था, सिंधू के साथ बैडमिंटन खेलते हुए कैलोरी बर्न कर रही हूं.आपको बता दें कि इससे पहले पीवी सिंधू और दीपिका की दोस्ती तब चर्चा में आई थी जब पिछले दिनों एक्ट्रेस ने मुंबई में सिंधू के साथ पार्टी मनाई थी.इस दौरान रणवीर सिंह भी साथ थे और तीनों ने साथ में बहुत ही अच्छा टाइम स्पेंड किया था. रणवीर ने दीपिका-सिंधू के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट की थी जो कि जमकर वायरल हुई थी.






वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका इन दिनों ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर की शूटिंग कर रही हैं. वहीं शकुन बत्रा की एक अनटाइटल्ड  फिल्म में दीपिका अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नज़र आएंगी जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके अलावा रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 भी पूरी हो चुकी है लेकिन कोरोना के चलते फिल्म डेढ़ साल से अटकी हुई है और रिलीज नहीं हो पा रही है. इस फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका में दिखेंगे जबकि दीपिका उनकी पत्नी रोमी देव के किरदार में दिखेंगी. 


ये भी पढ़ें: PV Sindhu के साथ बैडमिंटन खेलती दिखीं Deepika Padukone, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो


Deepika Padukone ने पूछा 'तुम घर कब आओगे?' तो रणवीर बोले- खाना गर्म करलो बेबी पहुंच रहा हूं, चैट हो रही खूब वायरल