बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं. रणवीर और दीपिका काम बीजी होने के बावजूद एक दूसरे को क्वालिटी टाइम देना पसंद करते हैं. हाल ही में रणवीर ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग (Ask Me Anything) सेशन रखा है. इस दौरान उनसे उनकी पत्नी ने भी सवाल किया, जिसपर उन्हें प्यारा रिप्लाई किया है. 

Continues below advertisement

आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान दीपिका ने रणवीर से पूछा, "तुम घर कब आओगे?" इसपर रणवीर ने कहा, "खाना गर्म कर लो बाबू. मैं अभी बस पहुंच ही रहा हूं." इसके साथ ही रणवीर ने दीपिका को टैग करते हुए किस वाला इमोजी भी शेयर किया. रणवीर और दीपिका एक दूसरे के प्रति प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. दीपिका और रणवीर को उनके फैंस भी बेहद पसंद करते हैं. 

Continues below advertisement

इन फिल्मों में नजर आएंगे रणवीर-दीपिका 

बता दें कि जल्द ही दीपिका शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'पठान' में नजर आएंगी. इसके साथ ही उनके पास अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म भी है. वहीं, दीपिका के पास प्रभास और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' भी है. दूसरी ओर, रणवीर सर्कस में पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज के साथ दिखाई देंगे. रणवीर और दीपिका एक साथ कबीर खान की फिल्म '83' में दिखाई देंगे. इसके अलावा रणवीर के पास 'जयेशभाई जोरदार', 'रॉकी और रानी की प्रेम' कहानी जैसी बड़ी फिल्में भी हैं. 

ये भी पढ़ें :-

SIIMA Winner's list 2021: Mahesh Babu और Rashmika Mandanna को मिला बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवार्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

Kareena Kapoor Khan Swimsuit Price: इतना सस्ता स्विमसूट पहन कर मालदीप में वैकेशन मना रही हैं करीना कपूर खान, आप भी खरीद सकते हैं आसानी से