बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने फैन्स को तब झटका दिया जब उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद दीपिका ने अपने फैन्स को एक ऑडियो संदेश देकर चौंका दिया. बाद में वह अपनी दिनचर्या से लेकर अपने पसंदीदा खाने तक के वीडियो बना कर शेयर करती दिखाई देती हैं.  इन सभी वीडियो से दीपिका का इंस्टा हैंडल काफी इंटरेस्टिंग हो गया है.

हाल ही में दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें उन्होंने अपने फैन्स को कहा है कि ये वीडियो चॉकलेट लवर्स को भेजें. वीडियो में दीपिका ने एक शानदार ग्रे हूडी पहनी हुई है और साथ ही अपने बालों को बांधा हुआ है. मेकअप की बात करे तो इस वीडियो में काजल और न्यूड शेड देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में वह आंखें बंद कर चॉकलेट का धीरे-धीरे स्वाद ले रही हैं. दीपिका ने इसे शेयर करते हुए कहा है, 'ये चॉकलेट लवर को भेजें.'

दीपिका पादुकोण इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव दिखाई दे रही हैं. वहीं दिवा अपने बेहतरीन प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रही हैं. दीपिका जल्द ही रणवीर सिंह की फिल्म 83 में उनकी पत्नि का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी. इसके अलावा दीपिका नाग अश्विन की अगली फिल्म में प्रभास के साथ दिखाई देंगी.