The Big Picture को होस्ट करते नज़र आएंगे Ranveer Singh, शो के प्रीमियर से पहले Deepika ने दिया यह सरप्राइज
एबीपी न्यूज़ | 08 Oct 2021 06:18 PM (IST)
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को वाइफ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक ऐसा सरप्राइज दिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण
Deepika Padukone writes love note for Ranveer Singh: एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्द ही एक गेम शो ‘द बिग पिक्चर’ (The Big Picture) होस्ट करते नज़र आएंगे. हाल ही में एक इवेंट के दौरान रणवीर सिंह ने इस गेम शो के बारे में अपने चिरपरिचित अंदाज़ में जानकारी दी थी. रणवीर इस गेम शो को लेकर चर्चाओं में थे, इसी बीच उनकी वाइफ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक्टर को एक ऐसा सरप्राइज दिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. असल में दीपिका ने गेम शो ‘द बिग पिक्चर’ के प्रीमियर से ठीक पहले रणवीर सिंह के लिए एक नोट लिखा है.
इस नोट में दीपिका लिखती हैं, ‘यू गॉट दिस ! ऑल द बेस्ट माय लिटिल वन...आई लव यू’. खुद रणवीर ने दीपिका द्वारा लिखा यह नोट इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है. आपको बता दें कि प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते बिजी होने के बावजूद रणवीर और दीपिका अक्सर एक दूसरे को ऐसे प्यार भरे सरप्राइज देते रहते हैं. गेम शो ‘द बिग पिक्चर’ को लेकर हाल ही में दिए इंटरव्यू को लेकर भी रणवीर सिंह काफी चर्चाओं में आए थे, असल में मीडिया ने एक्टर से पूछा था कि उनकी लाइफ की बिग पिक्चर क्या है ?
इस सवाल का जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने कहा था, ‘एक प्यारा सा घर हो, जिसमें मेरी वाइफ और मेरे बच्चे खुश और स्वस्थ रहें. इससे ज्यादा मुझे और क्या चाहिए ? मेरी बस यही इच्छा है कि मैं आख़िरी दिन तक लोगों का मनोरंजन करता रहूं और यही मेरी लाइफ की बिग पिक्चर है’. बात यदि करियर फ्रंट की करें तो रणवीर सिंह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘83’ में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में रणवीर क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में नज़र आने वाले हैं. वहीं, बात यदि दीपिका की करें तो एक्ट्रेस शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में नज़र आएंगी.