कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दर्शकों को आज भी इस बात का बेसब्री से इंतज़ार है कि आज नहीं तो कल ‘दया बेन’ यानी दिशा वकानी सीरियल में कमबैक कर लेंगी. आपको बता दें कि साल 2017 में दिशा वकानी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मैटरनिटी ब्रेक लिया था. हालांकि, उसके बाद से अभी तक दिशा ने इस सीरियल में कमबैक नहीं किया है. आपको बता दें कि कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकीं दिशा वकानी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ही घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली थी.


बहरहाल, आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें दिशा वकानी ने छोटे-छोटे रोल्स निभाए थे. दिशा साल 1997 में रिलीज हुई एक बी-ग्रेड फिल्म ‘कमसिन : द अनटच्ड' में नज़र आई थीं. फिल्म में दिशा के ऊपर काफी बोल्ड सीन्स फिल्माए गए थे. इस फिल्म में दिशा ने एक कॉलेज गोइंग लड़की का किरदार निभाया था.




दिशा द्वारा की गई अन्य फिल्मों में अनुपम खेर, तुषार कपूर स्टारर फिल्म ‘सी-कंपनी’ शामिल है. इस फिल्म में दिशा ने एक विधवा का रोल निभाया था. दिशा वकानी फिल्म ‘जोधा अकबर’ में भी नज़र आई थीं. फिल्म में ऐश्वर्या ने जोधा का किरदार निभाया है जो अक्सर दासियों से घिरी रहती हैं. फिल्म ‘जोधा अकबर’ में दिशा भी एक ऐसी ही दासी के किरदार में दिखाई दी हैं. 




 
दिशा, प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'लव स्टोरी 2050' में भी नौकरानी की छोटी से भूमिका में नज़र आ चुकी हैं. आपको बता दें कि यह फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी और इसी साल दिशा ने टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  में काम करना शुरू किया था. बहरहाल, अब ये वक्त ही बताएगा कि दिशा इस सीरियल में कमबैक करती हैं या नहीं.


ये भी पढ़ेंः गुरमीत चौधरी लिटिल प्रिंसेस के साथ बिता रहे हैं समय, बेटी के साथ खेलते हुए शेयर किया पहला वीडियो


सामंथा ने नागा चैतन्य के नाम का गुदवाया था टैटू, तलाक के बाद अब एक्ट्रेस को हो रहा पछतावा!