मुंबई: सिंगर दर्शन रावल का मानसून सॉन्ग 'एक तरफा' लोगों को खूब पसंद आ रहा है. महज एक ही दिन में इस गाने को यूट्यूब पर एक करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को 15 जुलाई को Indie Music Label के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस वक्त ये गाना यूट्यूब पर नंबर तीन ट्रेंडिंग में बना हुआ है. कमेंट कर लोग सॉन्ग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 4 मिनट 11 सेकेंड का ये वीडियो इस वक्त यूट्यूब पर छाया हुआ है.

इस रोमांटिक सॉन्ग को दर्शन ने गाने के साथ खुद कम्पोज भी किया है और यंगवीर ने इसके बोल लिखे हैं. दर्शन रावल ने कहा, "मुझे खुशी है कि 'एक तरफा' को इस कदर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं. मानसून के मौसम के दौरान किसी एक सॉन्ग को रिलीज करना एक परंपरा जैसी बन गई है और अब तक इसका नतीजा काफी बेहतरीन रहा है."

उन्होंने कहा, "मेरे प्रशंसक हमेशा काफी सपोर्टिव रहे हैं, जो मुझे बेहतर संगीत बनाने की दिशा में कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित करते हैं. 'एक तरफा' के सफर की शुरुआत अभी हुई है और उम्मीद करता हूं कि इसे दुनिया भर से संगीत प्रेमियों से यथासंभव प्यार मिले."

इससे पहले दर्शन 'हवा बनके' और 'बारिश लेते आना' जैसे गीत गा चुके हैं. उनके गाने यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. दर्शन सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और सिंगिंग वीडियो फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें:

सलमान खान ने कैटरीना कैफ के बर्थडे पर स्पेशल तस्वीर शेयर कर कही ये बात, बेहद खास है रिश्ता

'ओ साकी साकी' पर मदमस्त होकर झूमी नोरा फतेही, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो