बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कैटरीना कैफ को बेहद खास अंदाज में उनका बर्थडे विश किया है. कैटरीना कैफ आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. अब सलमान खान का ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कैटरीना कैफ को विश करने के लिए सलमान खान ने उनके साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
सलमान खान के इस पोस्ट को अभी तक 14 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इसके साथ ही फैंस भाईजन के इस पोस्ट पर कमेंट की बरतास भी खूब कर रहे हैं. कैप्शन में सलमान खान ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे कैटरीना". सलमान खान और कैटरीना कैफ के रिलेशन से तो सभी वाकिफ हैं. पहली बार सलमान-कैटरीना की जोड़ी साल 2005 में फिल्म मैंने प्यार क्यों किया में नजर आई थी. इसके बाद दोनों के रिलेशन और अफेयर के चर्चे आम हो गए.
हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशन को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया. हालांकि आज तक सलमान या कैटरीना ने अपने रिलेशन की खबरों को नकारा भी नहीं हैं.
बता दें कि इनमें टाइगर जिंदा है, भारत, एक था टाइगर, पार्टनर और बॉडीगार्ड जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा भी दोनों सितारे कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं जिनमें युवराज और हैलो जैसी फिल्में शामिल हैं. वही कटरीना स्टारर फिल्में मसलन जीरो, तीस मार खां और अजब प्रेम की गजब कहानी में सलमान कैमियो रोल भी निभा चुके हैं.