नई दिल्ली: विवादों में घिरने के बाद भी Tik Tok की लोकप्रियता कम नहीं हो रही है, बल्कि ये बॉलीवुड हस्तियों, फिल्ममेकर्स के लिए नया टेलेंट ढूंढने का प्लेटफॉर्म भी बन गया. इन दिनों सोशल मीडिया पर बहन-भाई का डांस का खूब वायरल हो रहा है. झारखंड के रहने वाले इन भाई-बहन ने टिक टॉक पर ये वीडियो बनाई थी. वहीं एक्ट्रेस मिनी माथुर को भी इनका ये डांस काफी पसंद आया. उन्होंने इसे ट्विटर पर शेयर भी किया.
डांस के वीडियो को शेयर करते हुए मिनी माथुर ने ट्विटर पर लिखा, "हां, आज सुबह मुझे यही देखने की जरूरत थी. उन लोगों को बहुत सारा प्यार, जो 2020 में भी पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहे हैं." मिनी के इस ट्वीट को लोग जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
वीडियो में भाई-बहन 1998 के गाने 'मैंने दिल का हुकुम सुन लिया.'वीडियो को ट्विटर पर 34,000 से अधिक बार देखा जा चुका है जबकि TikTok पर इसे 3.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है साथ ही इसे हजारों लाइक भी मिल चुके हैं. सिर्फ मिनी माथुर ही इस डांस से प्रभावित नहीं हुईं बल्कि इतिहासकार राणा सफवी ने भी इसी वीडियो को ट्विटर शेयर किया था और काफी लाइक हासिल किए हैं.
बता दें कि मिनी माथुर एक्ट्रेस के साथ-साथ टीवी होस्ट भी हैं. मिनी ने इंडियन आइडल के चार सीजन होस्ट किए थे. इसके अलावा वे 'आई, मी और मैं' फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. यही नहीं मिनी प्राइम वीडियो की सीरीज 'माइंड द मल्होत्रा' में भी नजर आईं थीं.
ये भी पढ़ें
ग्लोबल फेस्टिवल में आज होगा विद्या बालन की फिल्म 'नटखट' का प्रीमियर शूटिंग के दौरान वहीदा रहमान ने मारा अमिताभ बच्चन को थप्पड़, ऐसा था बिग का रिएक्शन