Urmila Matondkar in Dance Deewane 3: 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3)  टेलीविजन पर सबसे लोकप्रिय डांस रियलिटी शो में से एक है. शो के आने वाले एपिसोड में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) शिरकत करने वाली हैं. शो के कंटेस्टेंट उर्मिला (Urmila Matondkar) की फिल्मों के सुपरहिट गानों पर डांस करते नज़र आएंगे. इसके अलावा एक्ट्रेस शो की जज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ उनके हिट गाने 'रंगीला' (Rangeela) पर थिरकती हुई दिखाई देंगी. 






Urmila Matondkar in Royal Blue Outfit: हाल ही में 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) का नया प्रोमो रिलीज़ किया गया है जिसमें उर्मिला खूब मस्ती कर रही हैं और शो में एक अच्छा समय बिता रही हैं. उर्मिला ने रॉयल ब्लू कलर का जंपसूट पहना है, जिसे उन्होंने स्टेटमेंट पर्ल इयररिंग्स और हील्स के साथ पेयर किया था. वहीं, माधुरी दीक्षित ने पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा पहना है, जिसे उन्होंने एथनिक ज्वेलरी के साथ पेयर किया था. उनके साथ कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडे और तुषार कालिया भी डांस करते नजर आएंगे. 






Urmila Matondkar Dance With Madhuri Dixit: उर्मिला मातोंदरकर स्पेशल एपिसोड इस वीकेंड प्रसारित किया जाएगा. शो के सभी कंटेस्टेंट्स शानदार प्रदर्शन करते हुए और डांस की अलग-अलग शैलियों की एक झलक देंगे. उर्मिला भी उनके साथ मंच पर शामिल होंगी. उर्मिला शो की कंटेस्टेंट पल्लवी को उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए नथ गिफ्ट में देती नज़र आएंगी. इससे पहले इस एपिसोड के और भी वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें, माधुरी दीक्षित को उर्मिला के साथ सेट पर अच्छा वक्त बिताते हुए देखा गया था. 


यह भी पढ़ेंः


जब Kapil Sharma के सामने Kiara Advani ने Deepika Padukone को लेकर कर दी थी नॉटी बात, ऐसा था कॉमेडियन का रिएक्शन


Shraddha Kapoor ने ऐसे किया घर में गणपति का स्वागत, पूरे परिवार के साथ Inside Photos वायरल