डांस दीवाने 3(Dance deewane 3) में इस हफ्ते रवीना टंडन(Raveena Tandon) दिखाई देंगी जिनकी अदाओं के दीवानों की कोई कमी नहीं. इस हफ्ते कंटेस्टेंट तो शो में अपने डांस का जलवा दिखाएंगे ही लेकिन पानी में आग तब लगेगी जब रवीना के डांस का जादू चलेगा. वहीं इस हफ्ते बात केवल रवीना के डांस तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि देखने को मिलेगी माधुरी और रवीना की जुगलबंदी वो भी एक दूसरे के गानों पर. यानि रवीना जहां धक धक करने लगा पर ताल से ताल मिलाएंगी तो वहीं माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) टिप टिप बरसा पानी पर डांस का तड़का शो में लगाएंगी. 

देखें दोनों के डांस की झलककलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें दोनों के डांस की झलक देखने को मिल रही है. पहले रवीना टंडन धक धर करने लगा पर डांस करती नजर आ रही हैं तो इसके बाद माधुरी स्टेज पर आती हैं और टिप टिप बरसा पानी पर डांस करती हैं. जिसे देख कंटेस्टेंट खूब तालियां बजाते हैं. 

अगर आप भी डांस के दीवाने हैं और साथ ही पसंद करते हैं ये शो भी तो आपका इंतजार जल्द खत्म होगा. हर शनिवार और रविवार को डांस दीवाने टेलीकास्ट होता है और इस बार डबल धमाका देखने को मिलेगा जब 27 साल बाद अपने सुपरहिट गाने टिप टिप बरसा पानी पर रवीना टंडन शो के होस्ट राघव जुयाल के साथ डांस करती दिखाई देंगी. ये वाकई बेहतरीन लम्हा होगा. क्योंकि इस गाने पर हर सीज़न में कोई न कोई कंटेस्टेंट डांस करता है और हमेशा ही इस गाने पर परफॉर्मेंस काफी हॉट होती है. इस बार भी वैसा ही हुआ. बीते हफ्ते ही एक कंटेस्टेंट ने रवीना के इस हॉट गाने पर डांस किया था. और जमकर तारीफ बटोरी थी.   

ये भी पढ़ेंः काश तू ऐसे आये, जैसे कोई दुआ: जिन जोड़ियों को दर्शक असल ज़िंदगी में भी साथ देखना चाहते थे मगर ये हो ना सका

ये भी पढ़ेंः 'Baby Marvake Manegi' गाने पर साड़ी पहनकर नाचीं Nora Fatehi, देखते ही रह गए Terence Lewis