Corona Delta Plus Variant: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर से लोग अभी उबरे भी नहीं है कि अब कोविड का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट भारत में दस्तक दे चुका है. ये नया डेल्टा प्लस वायरस तेजी से फैल रहा है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब और मध्य प्रदेश में नए डेल्टा प्लस के कई केस सामने आ चुके हैं. ऐसे में लोगों में एक बाद फिर से दहशत देखने को मिल रही है. जानते हैं कोरोना का नया डेलटा प्लस वैरिएंट क्या है और इसके लक्षण क्या हैं.  
 
कोरोना का नया डेल्टा प्लस वैरिएंट क्या है? 
कोरोना का नया डेल्टा वैरिएंट यानी B.1.617.2 सबसे पहले भारत में मिला था. अब धीरे-धीरे कई दूसरे देशों में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस के रूप में बदलावों की वजह से डेल्टा प्लस वैरिएंट बना है. आपको बता दें ये वायरस सबसे पहले यूरोप में मिला था. स्पाइक प्रोटीन कोरोना वायरस का मुख्य हिस्सा है. जिससे मदद से ये वायरस इंसान से शरीर में घुसकर संक्रमण फैलाता है.


तेजी से फैलता है डेल्टा प्लस वैरिएंट
कोरोना के इस नए वैरिएंट में सबसे खतरनाक बात ये है कि ये अभी तक के सभी वैरिएंट में सबसे तेजी से फैलने वाला है. हालांकि, अल्फा वैरिएंट भी काफी तेजी से फैलने वाला है, लेकिन डेल्टा वैरिएंट 60 प्रतिशत और ज्यादा संक्रामक है. डेल्टा से मिलता-जुलता कप्पा वैरिएंट वैक्सीन को भी चकमा देने में कामयाब है. हालांकि ये ज्यादा नहीं फैला. लेकिन अब सुपर-स्प्रेडर डेल्टा वेरिएंट ने लोगों को डरा दिया है. 


कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षण
1- कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट में कई अलग तरह के लक्षण भी देखे जा रहे हैं. 
2- कोराना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के सामान्य लक्षणों में बुखार, सूखी खांसी और थकान जैसे लक्षण हैं. 
3- कोराना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के गंभीर लक्षणों में सीने में दर्द, सांस फूलना और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिख रहे हैं.
4- इसके अलावा त्वचा पर चकत्ते, पैर की उंगलियों का रंग में बदलना जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं.
5- सामान्य लक्षणों में गले में खराश, स्वाद और गंध चले जाना, सिरदर्द और दस्त की समस्या हो रही है.


कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से कैसे बचें?
1- घर से बाहर निकलने पर डबल मास्क जरूर पहनें.
2- जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें.
3- हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह 20 सेकेंड तक धोते रहें.
4- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लोगों से 6 फीट की दूरी बना कर रखें.
5- घर की चीजों और आसपास की जगहों को साफ रखें और डिसइंफेक्ट करते रहें. 
6 बाहर से आने वाले सामन को डिसइंफेक्ट करें और तुरंत न छुएं. 


ये भी पढ़ें: कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से बचना है तो बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी, डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें