Dance Deewane 3: डांस रियलिटी शो, ‘डांस दीवाने 3’ (Dance Deewane 3) में संडे को प्रसारित हुए महासंगम एपिसोड में सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) और सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के साथ नज़र आईं थीं. इस दौरान नेहा ने फैमिली प्लानिंग पर बात की. दरअसल, शो की एक कंटेस्टेंट का परफॉरमेंस देख नेहा इतनी इम्प्रेस हो गईं कि उन्होंने कह दिया कि वो उसके जैसा ही बच्चा चाहती हैं. जी हां, डांस दीवाने 3 की इस कंटेस्टेंट का नाम है गुंजन, जिन्होंने ‘लुंगी डांस’ पर अपनी ज़बरदस्त परफॉरमेंस दिखाई. 




 
‘लुंगी डांस’ पर गुंजन की परफॉरमेंस को देख नेहा कक्कड़ ने कहा, ‘भगवान आपको सारी दुआएं दें’. नेहा ने आगे कहा कि, ‘रोहू (नेहा प्यार से रोहनप्रीत को रोहू कहकर बुलाती हैं) और मैने अभी हमारे बेबी को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की है. हालांकि, जब भी हमारा बेबी होगा, मैं चाहूंगी कि वो गुंजन के जैसा हो’. नेहा कक्कड़ से इतना बड़ा कॉम्प्लीमेंट सुनने के बाद शो की कंटेस्टेंट गुंजन भी मुस्कुराने लगती हैं. शो के दौरान एक मोमेंट ऐसा भी था जहां नेहा कक्कड़ काफी भावुक हो गई थीं. दरअसल, शो में माधुरी दीक्षित को देखते ही नेहा की आंखें नम हो गई थीं.




 
सिंगर ने लगभग रोते हुए कहा, ‘आपने मिलने के बाद आज मुझे फैन गर्ल मोमेंट का असली मतलब समझ आ रहा है’. आपको बता दें कि महासंगम एपिसोड में खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट्स दिव्यंका त्रिपाठी, राहुल वैद्य, विशाल आदित्य सिंह और श्वेता तिवारी और वरुण सूद नज़र आए थे.


ये भी पढ़ें: Super Dance Chapter 4 में Riteish Deshmukh और Genelia ने Shilpa Shetty को किया 'रिप्लेस'


Riteish Deshmukh ने शादी के बाद Genelia D'Souza के छुए थे 8 बार पैर, एक्ट्रेस ने Super Dance Chapter 4 में किया खुलासा