फिल्म कुली नं 1 मई 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते टलते जा रही है. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचाया हुआ है और भारत में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस जानलेवा वायरस के चलते देश में करीब तीन महीने का लॉकडाउन था जिसका असर फिल्म इंडस्ट्री समेत कई उद्योगों पर पड़ा. इस दौरान ना ही फिल्मों की शूटिंग हो सकी और ना ही फिल्में थियेटर तक पहुंच सकीं. फिल्म कुली नंबर 1 जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.





सूत्रों के अनुसार फिल्म 'कुली नं 1' इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है, जी हां, फिल्मेकर का कहना है कि दीवाली एक बड़ा अवसर है जिसे हम अपनी फिल्म को रिलीज कर सकते हैं. सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि फिल्म को थिएटर खुलने तक रोका जाने वाला था मगर मौजूदा हालात देखते हुए सिनेमाघर खुलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में मेकर्स इस फिल्म को सीधे डिजिटल रिलीज कर रहे हैं. थिएटर ना खुले होने पर फिल्म को पहले ही मई से अगले साल फरवरी में शेड्यूल किया गया था लेकिन तब भी स्थिति सामान्य होना मुश्किल लग रहा है.





आलिया भट्ट की सड़क 2 की कुछ दिनों की शूटिंग बाकी है. इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम होना है. ऐसे में उसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अगस्त के आखिरी शुक्रवार तक रिलीज किया जा सकता है. 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' और अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' को बड़े बजट में खरीदा गया है. जिसके बाद अब कुली नं 1 को भी ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों के बीच तीसरा बड़ा ऑफर मिला है. वहीं, अक्षय कुमार ने कहा कि 20 साल के करियर में इतने दिन घर पर रहा. इतने दिनों में तो मैं और डेविड धवन मिलकर दो-तीन पिक्चर बना लेते हैं. बहरहाल, इस जिंदगी का भी अपना मजा है.