Kapil Sharma viral video: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो उस दौर का है जब कपिल शर्मा मुंबई में अपनी जमीन तलाश रहे थे और आज जितने पॉपुलर नहीं हुए थे. यह वीडियो सिंगिंग रियलिटी शो ‘स्टार या रॉकस्टार’ (Star ya Rockstar) का है जिसमें कपिल ने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. आपको बता दें कि यहां कपिल ने फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ का फेमस सॉन्ग ‘हौले हौले हो जाएगा प्यार’ गाया था.
वीडियो में दिखता है कि असल कहानी कपिल के गाना गा लेने के बाद शुरू होती है. दरअसल, कपिल शर्मा इस गाने के कुछ लिरिक्स भूल जाते हैं जिसपर शो के जज अनु मलिक उन्हें खरी-खरी सुना देते हैं. अनु मलिक यहां तक कह देते हैं कि, ‘मैं म्यूजिक इंडस्ट्री का आदमी हूं, मैं ऐसी गलतियों को नज़रंदाज़ नहीं कर सकता और इन्हें भुला नहीं सकता, मुझे लगता है कि आपको और रियाज़ करना चाहिए’. अनु मलिक के फीडबैक के बाद बारी आती है सिंगर मीका सिंह की जो कपिल के लिए सीधे ही अनु मलिक से भिड़ जाते हैं.