Chunky Panday Recalls When His Wife Bhavana Fed Him Raw Chicken: एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) हाल ही में अपनी बिटिया अनन्या पांडे (Ananya Panday) और वाइफ भावना पांडे (Bhavana Panday) के साथ एक शो में पहुंचे हुए थे. इस दौरान एक्टर ने कुछ बेहद मज़ेदार खुलासे किए हैं. दरअसल, जिस शो में चंकी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे वहां अनन्या ने उन्हें दो डिश बनाकर खिलाई थीं. इन्हें खाने के साथ-साथ चंकी पांडे ने यह मजेदार खुलासा किया था. चंकी पांडे ने ऐसा क्या कहा है ये बताने से पहले आपको बता दें कि चंकी पांडे की शादी भावना पांडे से 17 जनवरी 1998 को हुई थी. 

 असल में अनन्या की बनाई डिश पर चंकी ने अपनी वाइफ पर मज़ाक-मज़ाक में निशाना साधते हुए बेटी से कहा, ‘यदि इस खाने में थोड़ा भी कुछ इधर-उधर है तो इसके लिए मैं तुम्हें दोष नहीं दूंगा, क्योंकि ये एक अनुवांशिक प्रॉब्लम है, घर में कोई भी खाना बनाना नहीं जानता, ख़ासकर तुम्हारी मां की तरफ तो किसी को खाना बनाना नहीं आता’. चंकी पांडे यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने भावना से जुड़ा एक मजेदार किसा भी साझा किया है. 

 यह बात तब की है जब चंकी और भावना की शादी की बात चल रही थी. ऐसे में एक दिन चंकी को भावना के घर खाने पर बुलाया गया, जहां बटर चिकन से लेकर चाइनीज खाने तक मौजूद थे. चंकी की मानें तो वो खाना खा ही रहे थे कि अचानक भावना की मां और नानी ने कहा कि यह सबकुछ भावना ने बनाया है. जबकि, असल में सारा खाना होटल से मंगवाया गया था. शो के दौरान चंकी ने बताया कि उन्होंने खुद किचन में जाकर देखा तब ये बात पता चली. चंकी ने आगे बताया कि भावना से उनकी शादी के तीसरे दिन ही उनका कुक भाग गया था, ऐसे में उन्होंने भावना से कहा कि तुम ही खाना क्यों नहीं बना लेती हो? एक्टर की मानें तो भावना ने उनके लिए बटर चिकन बनाया जो कि कच्चा था.

ये भी पढ़ें: Nora Fatehi से Disha Patani तक, इन 5 हसीनाओं की कुछ साल पहले की तस्वीरें देख कर चौंक जाएंगे आप, देखें इनका Now and Then Look

In Pics: Maldives में जमकर मस्ती करते नजर आ रही हैं Ananya Panday, यहां देखें उनकी ये बेहद खूबसूरत तस्वीरें