Chunky Panday Recalls When His Wife Bhavana Fed Him Raw Chicken: एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) हाल ही में अपनी बिटिया अनन्या पांडे (Ananya Panday) और वाइफ भावना पांडे (Bhavana Panday) के साथ एक शो में पहुंचे हुए थे. इस दौरान एक्टर ने कुछ बेहद मज़ेदार खुलासे किए हैं. दरअसल, जिस शो में चंकी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे वहां अनन्या ने उन्हें दो डिश बनाकर खिलाई थीं. इन्हें खाने के साथ-साथ चंकी पांडे ने यह मजेदार खुलासा किया था. चंकी पांडे ने ऐसा क्या कहा है ये बताने से पहले आपको बता दें कि चंकी पांडे की शादी भावना पांडे से 17 जनवरी 1998 को हुई थी.
जब Chunky Panday की वाइफ Bhavana ने उन्हें खिला दिया था कच्चा चिकन, पढ़िए मजेदार किस्सा!
एबीपी न्यूज़ | 23 Sep 2021 08:17 PM (IST)
चंकी पांडे (Chunky Panday) ने आगे बताया कि भावना पांडे (Bhavana Panday) से उनकी शादी के तीसरे दिन ही उनका कुक भाग गया था, ऐसे में भावना ने उनके लिए बटर चिकन बनाया जो कि कच्चा था.
चंकी पांडे, अनन्या पांडे
Published at: 23 Sep 2021 08:17 PM (IST)