काफी समय से आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं. अक्सर दोनों साथ में स्पॉट होते हैं जिस वजह से ये रूमर्स फैलते हैं. लेकिन दोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी है. अब एक बार फिर दोनों को साथ में क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया.

Continues below advertisement

लंदन की सड़कों पर साथ नजर आए युजवेंद्र चहल और आरजे महवश धनश्री संग तलाक के बाद भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की डेटिंग की खबरों ने रफ्तार पकड़ लिया. अक्सर दोनों को साथ देखा जाता है. हमेशा ही ये दोनों एक दूसरे को अच्छे दोस्त बताते हैं. अब एक बार फिर दोनों को साथ देखा गया. लंदन की सड़कों पर आरजे महवश और युजवेंद्र चहल को छुट्टियां मनाते हुए देखा गया.

 इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने अपने अकाउंट से दोनों का वीडियो शेयर किया जो कि अब वायरल हो गया है. इस वीडियो में दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिख रहे हैं. इसके पहले आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चहल की एक वीडियो शेयर की थी.

Continues below advertisement

कपिल के शो में कही थी ये बात

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हालिया एपिसोड में युजवेंद्र चहल को अपने बाकी साथी खिलाड़ियों के साथ देखा गया. इस एपिसोड के एक खास सेगमेंट में कीकू शारदा ने क्रिकेटर से सवाल किया कि 'कौन है वो लड़की?' इस पर चहल ने जवाब दिया था, इंडिया जान चुका है, 4 महीने पहले. आपको बता दें, धनश्री वर्मा संग 20 मार्च को तलाक के बाद क्रिकेटर का नाम आरजे महवश के साथ रोमांटिकली जोड़ा जा रहा है.

दोनों का यूं क्वालिटी टाइम स्पेंड करना और ऐसे साथ स्पॉट होना कई सावल खड़े करता है. लेकिन बार–बार दोनों ने एक दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताया है. हालांकि, क्रिकेटर के तलाक के बाद आरजे महवश संग उनकी नजदीकियां बढ़ने लगी.