बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा यामी गौतम यूं तो हमेशा ही अपनी फिल्मों से लेकर अपनी खूबसूरती तक के लिए चर्चाओं में बनी रहती हैं. एक बार फिर वो सुर्खियों में हैं. वजह है उनकी शादी की पहली एनिवर्सरी. बता दें पिछले साल 4 जून को यामी गौतम ने फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर के साथ शादी की थी. वहीं अब दोनों की शादी को एक साल हो चुके हैं, और कपल अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने को तैयार हैं.
इस तरह फर्स्ट एनिवर्सरी मनाएगी यामी
बता दें इसी बीच पिंकविला के साथ बातचीत करते हुए यामी ने अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी की प्लानिंग शेयर की है. उन्होंने जानकारी दी है कि वो कैसे अपनी शादी की पहली सालगिरह को मनाएगीं. यामी ने बताया कि इन दिनों वो शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं, और नाइट शिफ्ट में काम कर रही हैं. लेकिन इस खुशी के मौके पर वो अपने परिवार के साथ समय बिताएगीं.
आगे उन्होंने बताया कि इस मौके पर वो अपने घर में ही अपने परिवार वालों के साथ मिलकर एक छोटी सी पूजा करने जा रहे हैं, और लंच का प्रोग्राम है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब आपको पता होता है कि आप अच्छे जीवन साथी के साथ में हैं तो इस तरह के खूबसूरत पलों के बारे बात करना बेहद ही खास होता है. जैसे इस दिन क्या करना है? क्या खाना है? और पुरानी फोटोज़ को देखना.
शादी के बाद खूब बटोरी थी सुर्खियां
बहराहाल, एक साल के साथ के बाद अब यामी और आदित्य दोनों अपने शादी के दूसरे साल के सफर में प्रवेश करने जा रहे हैं. गौरतलब है कि, एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद यामी ने सोशल मीडिया के ज़रिए ये खुशखबरी अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया था, जिसके बाद यह काफी सुर्खियों में बनी रही थीं.