बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) यूं तो अपनी फिटनेस और फिल्म के लिए चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन कभी-कभी वह अपने बयान के चलते विवादों में भी आ जाते हैं. हाल ही में, उन्होंने महाराजा और मुगल से जुड़े इतिहास को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसके बाद उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.  


दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार ने ANI से बातचीत में कहा है कि, लोगों को सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में इतिहास में सिर्फ दो तीन लाइन हैं, जबकि आक्रमणकारियों के बारे में ज्यादा जानकारी है. उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से हमारे इतिहास की किताबों में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में सिर्फ दो-तीन लाइनें हैं, लेकिन आक्रमणकारियों के बारे में बहुत कुछ बताया गया है. हमारी संस्कृति और हमारे महाराजाओं के बारे में शायद ही इतिहास में कुछ है.”






यही नहीं, अपने इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) से इस मामले की जांच करने की अपील भी की. उन्होंने कहा, “हम इसे बैलेंस कर सकते हैं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि, हमें मुगलों के बारे में नहीं जानना चाहिए, लेकिन इसे बैलेंस करने की जरूरत है. राजाओं के बारे में भी जानना चाहिए, क्योंकि वे भी महान थे.” अक्षय कुमार के इस विवादित बयान के बाद उन्हें ट्विटर हैंडल पर ट्रोल किया जा रहा है और लोग उन्हें इतिहास पढ़ने की सलाह दे रहे हैं.


















बता दें कि, अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म से 2017 की ‘मिस वर्ल्ड’ मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.