Jyoti Malhotra Trolled: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर जासूसी का आरोप लगा है. जिसके बाद से वो लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बीच उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें से एक वीडियो चीन का है. जिसमें वो वहां के लोगों को नीचा दिखाती हुई नजर आई थी. इसके बाद यूजर्स ने यूट्यूबर को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल भी किया था.
चीन ट्रिप के लिए बुरी तरह ट्रोल हुई थी ज्योति
दरअसल ज्योति मल्होत्रा ने चीन ट्रिप की कई वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. वीडियो में वो अलग-अलग लोकेशन्स पर लोगों के साथ अजीबो गरीब बिहेव करती दिखी. इसके साथ ही ज्योति ने अपनी वीडियो में कई जगहों पर चीन के लोगों से अपमानजनक तरीके से बात की.
ज्योति ने दिखाया था चीन के लोगों को नीचा
ज्योति ने इस ट्रिप पर ना सिर्फ चीन का बल्कि वहां के लोगों की उनकी लंबाई और उनके 'सस्ते' मोबाइल फ़ोन की कीमत का भी खूब मज़ाक उड़ाया था. उन्होंने ये सब बातें हिंदी या अंग्रेज़ी में की ताकि वहां कोई भी समझ ना पाए. ज्योति क बर्ताव यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया था.
यूट्यूबर पर बुरी तरह भड़के थे यूजर्स
सोशल मीडिया पर ज्योति की खूब आलोचना हुई थी. लोगों ने ये तक कह दिया था कि, "उनका दूसरों देशों की यात्रा पर बैन लगा देना चाहिए.’ एक यूजर ने लिखा था कि, दूसरे देश जाते वक्त ध्यान रखें की आप भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हो.’ दूसरे ने लिखा था कि, ‘आप ऐसा ना बोले, नहीं तो लोगों को लगेगा कि भारत एक बहुत ही असभ्य देश है.’
ट्रोल होने पर ज्योति ने मांगी थी माफी
चीन की वीडियो पर होती आलोचनाओं को देख ज्योति मल्होत्रा ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए लोगों से माफ़ी मांगी थी. बता दें कि ज्योति को कुछ दिन पहले ही हरियाणा पुलिस ने पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस खबर से उनके फैंस काफी शॉक्ड है. ज्योति कई बार पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें -