Vidya Balan On Shahrukh Khan Awards:  बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) लगभग 30 सालों से भी ज्यादा समय से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे हैं. अपने इतने लंबे फिल्मी सफर में उन्होंने एक से बढ़कर कई सुपरहिट फिल्में दर्शकों को दी है और बॉलीवुड का बादशाह बनने तक का सफर तय किया है, लेकिन एक बार भरी महफिल में अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) ने बॉलीवुड के इस बादशाह से ऐसा सवाल पूछ लिया था कि वहां बैठे सभी लोग हैरान रह गए थे.


विद्या बालन ने पूछा था अवार्ड खरीदने को लेकर सवाल


ये किस्सा एक अवार्ड फंक्शन का है, जिसे शाहरुख खान और शाहिद कपूर होस्ट कर रहे थे. इस फंक्शन में विद्या बालन भी मौजूद थीं. शाहरुख और शाहिद दोनों उनके पास आते हैं और शाहिद विद्या से कहते हैं कि, ‘कितने अवार्ड्स लेकर अपने घर पर रखोगी’. इस सवाल पर एक्ट्रेस हंसने लगती हैं, जिसके बाद शाहरुख खान पूछते हैं, ‘कितने अवार्ड्स हैं तुम्हारे पास’. विद्या बालन मुस्कुराते हुए कहती हैं, ‘47’.


आगे विद्या बालन शाहरुख से पूछती हैं कि आपसे कितने हैं, फिर शाहिद भी पूछने लगते हैं कि सर आपके पास कितने अवार्ड हैं. इस सवाल पर शाहरुख कहते हैं कि ‘मैं अपने अवार्ड्स वगैरह नहीं गिनता यार, 155 हैं वैसे’. शाहरुख के जवाब देते ही हंसते हुए विद्या तुरंत उनसे कहती हैं कि ‘उसमें से खरीदे कितने हैं आपने’.



शाहरुख ने दिया था ये जवाब


विद्या बालन (Vidya Balan) जैसे ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से अवार्ड खीरदने को लेकर सवाल पूछती हैं, वहां बैठे सभी लोग हैरान रह जाते हैं और किंग खान भी थोडे चुप हो जाते हैं. उसके बाद फिर वो इस सवाल का मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं, ‘थोडे बहुत, 150’. शाहरुख का ये अनोखा जवाब सुन वहां मौजूद सभी लोग जोर जोर से हंसने लगते हैं. आगे शाहिद कपूर कहते हैं, सर आपके पास 5 असली अवार्ड हैं सर, लाइए आपको पांव कहा हैं.


बहरहाल, ये सवाल जवाब का सिलसिला महज एक मजाक और मनोरंजन के तौर पर किया गया था. गौरतलब है कि अपने इस तरह के जवाबों से अक्सर ही शाहरुख लोगों को हंसाने का काम करते हैं.


ये भी पढ़ें-


Anupamaa Today Episode: अनुज की हालत देख पछताएगा वनराज, गुस्से में बौखलाई अनुपमा उठा देगी एक्स हसबैंड पर हाथ