Urfi Javed Injured On Her Birthday: उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके को वो अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं. फैस भी सोशल मीडिया पर उर्फी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं लेकिन ये क्या उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम में ये कैसी फोटो शेयर कर दी है. उर्फी ने अपने जख्मी हाथ की एक फोटो शेयर की है जिसे देखने के बाद उनके फैंस की चिंता बढ़ सकती है. 


बर्थडे पर घायल हुईं उर्फी जावेद


लेटेस्ट फोटो में उर्फी जावेद ने अपने घायल हाथ की फोटो शेयर की है, हालांकि ये एक मामूली खरोंच है जैसा की फोटो में आप देख सकते हैं. उर्फी ने कुछ देर पहले अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की भी कुछ फोटो-वीडियो शेयर की हैं जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ केक काटती नजर आ रही हैं. आज बर्थडे पर एक्ट्रेस की क्या प्लानिंग है इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है लेकिन फैंस आज के दिन को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. 




25 साल की हुई उर्फी जावेद


बता दें ओटीटी 'बिग बॉस' से घर-घर में पहचान बनाने वाली उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस से हर किसी का ध्यान खींच लेती हैं. उर्फी अपने पहनावे के चलते कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग उनके बारे में क्या सोचते और बोलते हैं. उर्फी कई बार अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर भी चर्चा में आ चुकी हैं. 


टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) की किस्मत 'बिग बॉस' ओटीटी के बाद ही चमकी. वो तमाम म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं. हाल ही में उनका गाना 'हाय हाय ये मजबूरी' रिलीज हुआ था जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. 


ये भी पढ़ें: 


Bol Radha Bol: छठी माई की पूजा के वक्त 'नशे में धुत्त' पहुंचे Khesari Lal Yadav, 'बोल राधा बोल' का ट्रेलर हुआ लॉन्च