Gauri Khan First Restaurant : शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान सबसे फेमस सेलेब्रेटी वाइफ में से एक हैं. वो अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. किंग खान की वाइफ एक बेहतरीन और बहुत ही फेमस इंटिरियर डिजाइनर हैं. वो कई सेलेब्स के घरों को सजा भी चुकी हैं. वहीं, अब गौरी ने एक नया काम शुरु किया है. 


गौरी खान ने खोला अपना पहला रेस्टोरेंट
दरअसल, गौरी खान ने अपना पहला रेस्टोरेंट ओपन किया है. जी हां, गौरी खान ने मुंबई में अपना एक बेहद ही आलीशान रेस्ट्रोरेंट खोला है. इसकी झलक गौरी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. गौरी ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं.



पहली तस्वीर में अपने आलीशान रेस्टोरेंट में पोज देती नजर आ रही हैं. इस दौरान किंग खान की वाइफ डार्क ब्लू बॉडी ड्रेस में काफी स्टाइलिश लग रही हैं. अगली तस्वीर में गौरी ने अपने न्यूली ओपन रेस्टोरेंट का खूबसूरत इंटीरियर दिखाया है. इसकी लाइटिंग काफी गोल्डन हैं और हरे पेड़ इसकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ा रहे हैं.  इन तस्वीरों के साथ गौरी ने कैप्शन में लिखा- "मेरा पहला रेस्टोरेंट तोरी मुंबई आप लोगों के लिए खुल गया है".

आज गौरी खान के रेस्टोरेंट का लॉन्च था. इस लॉन्च इवेंट में माहीप कपूर, सीमा सजदेव, भावना पांडे और नीलम कोथारी जैसी स्टार वाइफ शामिल हुई हैं. इस दौरान ये सभी काफी खूबसूरत लगीं. वहीं, गौरी ने भी अपने स्टाइल से इस लॉन्च इवेंट में चार चांद लगाए. 

शाहरुख खान के साथ मिलकर शुरू किया था प्रोड्क्शन हाउस

बता दें कि, एक इंटीरियर डिजाइनर होने के अलावा गौरी खान एक प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने काफी साल पहले पति शाहरुख खान के साथ मिलकर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. वो कई फिल्मों को प्रोड्यूसर भी कर चुकी हैं. हाल ही में गौरी ने शाहरुख की फिल्म डंकी को राजकुमार हिरानी के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था. 

इन सेलेब्स के घरों के इंटीरियर को किया गौरी खान ने डिजाइन
वहीं, इंटीरिजर डिजाइन की बात करें तो, गौरी खान ने अब तक मुकेश अंबानी, करण जौहर, दीपिका पादुकोण, कार्तिक आर्यन, कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नाडेज, अनन्या पांडे और फराह खान समेंत कई बड़ी हस्तियों को सजाया है. 

यह भी पढ़ें: Oscar के बाद बाफ्टा फिल्म ऑवार्ड में प्रेजेंटर बनेंगी Deepika Padukone, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर जाहिर की खुशी