Kranti Redkar Received Death Threat: अक्टूबर 2021 के समय आर्यन खान का नाम 'क्रूज ड्रग्स ' मामले में सामने आया था. आर्यन खान को तत्कालीन एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद केस चला और आर्यन खान को क्लीनचिट मिल गई. लेकिन समीर वानखेड़े इस केस में रिश्वत मामले में फंसे हैं. अब खबर आ रही है कि समीर वानखेड़े की वाइफ क्रांति रेडकर को जान से मारने की धमकी दी गई है.


मराठी एक्ट्रेस क्रांति रेडकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें बताया कि उन्हें पाकिस्तानी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से मदद भी मांगी है.


क्रांति रेडकर को किसने दी जान से मारने की धमकी?


अपने आधिकारिक ट्विटर एक्स पर क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मुझे मेरे मोबाइल नंबर पर पाकिस्तानी और यूके के नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. बताना चाहती थी कि आप इस बात को नोटिस करें कि पिछले एक साल से ऐसा हो रहा है. पुलिस को रेगुलर इन्फॉर्म किया है.' 






क्रांति रेडकर ने इस पोस्ट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और मुंबई पुलिस को टैग भी किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रांति रेडकर ने इस शिकायत में यूके के एक अनजान आदमी का जिक्र किया जो फोन पर उन्हें गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था. खबर है कि 6 मार्च को उनके व्हाट्सएप नंबर पर अनजान नंबर से आपत्तिजनक मैसेज आए जो पाकिस्तान से थे. जांच में ये बात सामने आई कि जिस पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप आया उसमें असम के इकबाल हुसैन के आधार कार्ड की फोटो लगी है.






समीर वानखेड़े कब सुर्खियों में आए?


2 अक्टूबर 2021 को क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की छानबीन उस समय एनसीबी के पूर्व डायरेक्टर समीर वानखेड़े कर रहे हैं. ये मामला काफी महीनों तक चला लेकिन बाद में आर्यन इस केस से बरी हो गए. वहीं समीर वानखेड़े पर रिश्वत लेने का केस बना.


यह भी पढ़ें: Taare Zameen Par Star: 'तारे जमीन पर' के इस एक्टर को दांतों की वजह से होती थी शर्मिंदगी, एक्टर ने किया खुलासा